Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इन Tricks के जरिए आसानी से खोज सकते है अपना चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन

इन Tricks के जरिए आसानी से खोज सकते है अपना चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन

आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्‍स बताने दा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना चोरी या गुम मोबाइल स्मार्टफोन वापस हासिल कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : October 01, 2016 19:07 IST
इन Tricks के जरिए आसानी से खोज सकते है अपना चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन
इन Tricks के जरिए आसानी से खोज सकते है अपना चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन

नई दि‍ल्‍ली। स्मार्टफोन आने के बाद हमारी जिंदगी में कई बड़े बदलाव आ चुके है। कॉलिंग के अलावा कई और कामों के लिए हम अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है। ऐसे में यदि स्‍मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए, तो काफी टेंशन हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्‍स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना चोरी या गुम मोबाइल वापस हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन ट्रिक्‍स के बारे में…

एंड्रॉयड डि‍वाइज मैनेजर (एंड्रॉयड) या आईफोन (आईओएस)

  • गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम (ओएस) में इन-बि‍ल्‍ड ट्रैकर रहता है।
  • यह पहले से ही इंस्‍टॉल रहता है, यानी आपको इसके लि‍ए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
  • इसका यूज करने के लि‍ए आपको ADM को ऑन करना होगा (जो कि‍ डि‍फॉल्‍ट सेटिंग है) और आपको अपने फोन को लॉक या साफ करने की स्‍वीकृति‍ देनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने फोन को गूगल अकाउंट के साथ सिंक करना होगा और इंटरनेट से कनेक्‍ट करना होगा।

तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

अपना फोन ट्रैक करें

  •  ट्रैकर को यूज करने के लि‍ए अपने डेस्‍कटॉप के जरि‍ए एंड्रॉयड डि‍वाइस मैनेजर पर लॉन इन करें और गूगल अकाउंट से सिंक्रोनाइज करें।
  • इसके बाद अपने डि‍वाइज को चुुनें। ट्रैकर अपने आप आपके फोन की लोकेशन दि‍खा देगा।
  • आप एक क्‍लि‍क से फोन को रिंग, लॉक या अपने सारे डाटा को हटा सकते हैं।

आईफोन खोने पर क्‍या करें?

  • आईफोन या आईपैड के लि‍ए Find My iPhone app या आईट्यून स्‍टोर पर जाना होगा। आपको आपना फोन ट्रैक करने के लि‍ए इसे इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं है।
  • यह सर्वि‍स क्‍लाउड बेस्‍ड है, तो आपको ब्राउजर की जरूरत है (या दूसरे एप्‍पल डि‍वाइज पर ऐप इंस्‍टॉल हो) और अपना लॉगि‍न डाटा डालना होगा।
  • आपको आईक्‍लाउड.कॉम पर जाना होगा और अपनी एप्‍पल आईडी से लॉग इन करना होगा।
  • Find My iPhone बटन से नेवि‍गेट करें और अपने डि‍वाइज को सेलेक्‍ट करें।
  • जब आपको फोन मैप पर दि‍खने लगे तो आपके पास फोन रिंग करने का ऑप्‍शन है।
  • अगर आप अपना फोन खो चुके हैं तो ‘लॉस्‍ट मोड’ को एक्‍टि‍वेट करें या अपना डाटा को साफ करें।
  • एक बात का ध्‍यान रखें कि‍ अगर आपने डाटा को हटा दि‍या तो Find My iPhone फीचर काम करना बंद कर देगा।

गूगल मैप लोकेशन हि‍स्‍ट्री

  • आप अपने स्‍मार्टफोन को ट्रैक करने के लि‍ए गूगल मैप का यूज कर सकते हैं।
  • इसका यूज इंटरनेट से डि‍सकलेक्‍शन होने पर भी काम करेगा।
  • आपको सि‍र्फ लोकेशन रि‍पोर्टिंग एंड लोकेशन हि‍स्‍ट्री को अपने डि‍वाइज पर एक्‍टि‍वेट करना होगा।
  • आपको वेब ब्राउजर पर गूगल अकाउंट के जरिए लोकेशन हि‍स्‍ट्री फीचर एक्‍सेस करना होगा।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि‍ आप मौजूदा टाइम फ्रेम को सेलेक्‍ट करें।
  • अगर आपको फोन बंद है या इंटरनेट से डि‍सकनेक्‍ट है तो रीयल टाइम रि‍जल्‍ट शो नहीं करेगा।
  • अगर आपके फोन की बैटरी खत्‍म हो गई है और आप अपने फोन कही छूट गया है तो आप इसे ढूंढ सकते हैं।

आईएमईआई

  • हर मोबाइल या स्‍मार्टफोन का आईएमईआई नंबर होता है।
  • अपने फोन से #06# डायल कर अपने मोबाइल फोन का आईईएमआई नंबर पता कर सकते हैं।
  • इस नंबर को हमेशा कही सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना चाहिए, ताकि भविष्य में यदि कभी मोबाइल खो जाता है तो यह आपके काम आ सके।
  • आप इस नंबर की मदद से अपना मोबाइल फोन ट्रैक कर सकते हैं।
  • आईएमईआई नंबर देखने के लिए हैंडसेट की बैटरी निकालकर फोन के पैनल में लगे स्टीकर से आईएमईआई नंबर देख सकते हैं।

अवास्त मोबाइल सिक्युरिटी

  • अवास्त मोबाइल सिक्युरिटी की मदद से भी खोए हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यह ऐप्लीकेशन फ्री में डाउन लोड किया जा सकता है।
  • इससे आप न केवल अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं।
  • जब भी मोबाइल खो जाए तो आप अपने खोए हुए मोबाइल में एक एसएमएस भेजकर उसकी लोकेशन के बारे में जान सकते हैं।

मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर

  • मोबाइल चेस लोकेशन ट्रैकर भी एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करना आसान है।
  • इसकी मदद से आपके हैंडसेट में किसी दूसरे के सिम होने का भी पता चल जाता है।
  • यह एप्लीकेशन जीपीएस कनेक्टिीविटी के माध्यम से न केवल हैंडसेट की सही लोकेशन बताएगी, बल्कि लोकेशन आई भी एसएमएस से भेज देगी।

थीफ ट्रैकर

  • थीफ ट्रैकर ऐप्लीकेशन बहुत ही मददगार साबित होता है, जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए।
  • यह मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में आपको पूरी जानकारी देगी साथ आपका चोरी हुए मोबाइल का उपयोग करना भी चोर के लिए मुश्किल हो जाएगा और वह आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
  • इसके साथ एक विशेष फीचर है कि यह आपको मेल द्वारा फोटो खींचकर सेंड भी करेगा, जिससे आप मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement