Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन Speakers और Headphones

5000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन Speakers और Headphones

Here is the list of 5 headphones and speakers that are priced under 5000 rupees

Surbhi Jain
Published : June 27, 2016 8:37 IST
Hear it LOUD: 5000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन Speakers और Headphones
Hear it LOUD: 5000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन Speakers और Headphones

नई दिल्‍ली। म्‍यूजिक की हमारी जिंदगी में खास अहमियत होती है। यह हमें खुश और तरोताजा रखता है। लेकिन म्‍यूजिक तभी तक हमें सुकून दे सकता है जब हमारे पास सुनने के लिए बेहतरीन स्‍पीकर, हैडफोन या फिर ईयरप्‍लग हों। आजकल हर मोबाइल कंपनी अपने हैंडसैट के साथ ईयरफोन देती है, लेकिन ये फिर कॉल सुनने या फिर बातचीत के लिए ही होते हैं। आप इनसे बेहतरीन साउंड की उम्‍मीद नहीं कर सकते। वहीं बाजार में सुंदर दिखने वाले चाइनीज ब्‍लूटूथ हैडफोन और स्‍पीकर्स भी मिलते हैं, लेकिन वास्‍तव में इनका साउंड इफेक्‍ट काफी कर्कश होता है। म्‍यूजिक के इन्‍हीं शौकीनों के लिए इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज लेकर आई है बाजार में मौजूद ऐसे 5 हेडफोन और स्‍पीकर्स जो न सिर्फ देखने में बेहद स्‍टाइलिश हैं, वहीं इनकी बेहतरीन आवाज आपको झूमने पर मजबूर कर देगी।

1. लॉजिटेक एक्स300 (Logitech X300)

कीमत- 3000 रुपए

लॉजिटेक एक्स 300 के स्पीकर 10 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। यह पोर्टेबल व ब्लूटूथ स्पीकर हैं। यह दिखने में स्टाइलिश है। कीमत को देखते हुए आवाज के मामले में यह स्पीकर बेहद शानदार है। इसका वजन 335 ग्राम है जिसके कारण कहा जा सकता है कि यह वजन में भी हल्का है। इसकी ब्लूटूथ की रेंज अच्छी है। इसका आकार एक बिस्कुट के पैकेट के जितना है यानि कि 6 इंच लंबा और 3 इंच चौड़ा। इकसे ऊपर की ओर तीन बटन आवाज बढ़ाने, घटाने और ब्लूटूथ के दिए गए हैं। इसमें 3.5 एमएम का जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और पावर बटन भी दिए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए इन हेडफोन और स्पीकर्स को

headphones & earphones under 5K

creative-outlierIndiaTV Paisa

logitechIndiaTV Paisa

Audio-Technica-ATH-M30xIndiaTV Paisa

beyerdynamicIndiaTV Paisa

F&UIndiaTV Paisa

2. बेयरडायनैमिक्स एमएमएक्स 102आईई (Beyerdynamic MMX 102iE)

कीमत- 4,400 रुपए

यह नियोडाइमियम HD एकॉस्टिक ड्राइवर्स की मदद से हाई रोजोल्यूशन शानदार क्वॉलिटी की आवाज देता है। यह 3.5 एमएम जैक वाले डिवाइसेस जैसे कि लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर्स, एमपी3 प्लेयर और स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करता है। इसके साथ तीन तरह केईयरटिप हैं जो अलग आकार, केबल क्लिप, वूओआईपी एडापटर और केस के साथ आता है। यह एक हाई क्वॉलिटी हैंड्स फ्री माइक्रोफोन है। इसकी वायर कभी उलझती नहीं है।

3. क्रिएटिव ऑउटलियर (Creative Outlier)

कीमत- 4860 रुपए

क्रिएटिव ऑउटलियर में इनबिल्ट एमपी3 प्लेयर है। यह माइक्रो एसडी कार्ड, ब्लूटूछ और एनएफसी आधारित वायरलैस  कनेक्टिविटी, वायर्ड ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। यह फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक चलता है। इसमें प्ले, पॉस, और कॉल रिसीव करने के लिए बटन दिए गए हैं। इसका वजन 93 ग्राम है। इसके ईयरकप छोटे और हल्के है।

4. फैंडा ऑडियो (F&D F3000U)

कीमत- 4590 रुपए

यह प्लग एंड प्ले होम ऑडियो स्पीकर्स हैं। इसमें 5.1 चैनल कनफिग्रेशन है। यह लुक्स में डायनमिक और आवाज में शानदार है। इसके सीधे आप यूएसबी या एसडी कार्ड से कनेक्ट करके प्ले कर सकते हैं। यूएसबी रीडर MP3 और WMA के डुअल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।

5. ऑडियो टेकनिका एम30एक्स (Audio Technica M30x)-

कीमत- 4599 रुपए

ऑडियो टेकनिका एम30एक्स ऑन ईयर स्टीरियो हेडफोन है। इसमें गोल्ड प्लेटिट 3.5 एमएम जैक है और 3 मीटर की लेफ्ट साइड की कॉर्ड है। इसकी आवाज एकदम साफ है। यह बाहर के शोर को आपके सुनने के अनुभव में बाधा नहीं बनने देता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement