Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मूवी और गेमिंग के दीवानों के लिए ये हैं HD स्‍क्रीन वाले पांच स्‍मार्टफोन

मूवी और गेमिंग के दीवानों के लिए ये हैं HD स्‍क्रीन वाले पांच स्‍मार्टफोन

For Better movie or gaming experience you need a decent phone with HD resolution. these are 5 cheap HD phones under 5000 rupees range.

Dharmender Chaudhary
Published : March 30, 2016 7:36 IST
Clear Picture: मूवी और गेमिंग के दीवानों के लिए ये हैं HD स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन, कीमत 5,000 रुपए से भी कम
Clear Picture: मूवी और गेमिंग के दीवानों के लिए ये हैं HD स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन, कीमत 5,000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन सिर्फ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि हमारे एंटरटेनमेंट का अहम हिस्‍सा है। हम अपने स्‍मार्टफोन से दूसरों के साथ कॉन्‍टेक्‍ट ही नहीं करते बल्कि फुर्सत के लम्‍हों में अपने फेवरेट गाने, वीडियो, फिल्‍में देखते है। वहीं गेम्‍स के शौकीनों के लिए यह ऐनी टाइम एंटरटेनमेंट का अड्डा होता है। लेकिन जब बात वीडियो या गेमिंग की आती है तो जरूरी है कि आपके 4जी स्‍मार्टफोन की पिक्‍चर क्‍वालिटी HD हो। ताकि आप फोन में वीडियो देखें या ब्राउजिंग करें सबका अनुभव शानदार हो। फोन का कलर डिस्‍प्‍ले और पिक्‍सल डेंसिटी शानदार होगी तभी आप बेहतरीन तरीके से मजा उठा सकेंगे। हालांकि फुल HD और 2के डिसप्ले रेजल्यूशन वाले फोन आज भी थोड़े महेंगे हैं। लेकिन तकनीक के जमाने में आज 5000 रुपए तक के फोन में भी आपको हाई डेफिनेशन स्क्रीन रेजल्यूशन वाली स्‍क्रीन मिल रही है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज ऐसे ही फोन लेकर आई है, जो आपका मूवी या गेमिंग का एक्‍सपीरिएंस कई गुना बढ़ा देंगे।

जोलो एरा 4जी

गेमिंग या मूवी के शौकीनों के लिए भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जोलो की ओर से एरा 4जी एक बेहतर पेशकश है। जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि यह वोएलटी सपोर्ट वाला 4जी फोन है। इस फोन की कीमत 4,777 रुपए है। फोन में 5 इंच का HD (720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। वहीं स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे-मोटे खरोंच से बचाता है। इसमें 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 32जीबी तक कार्ड सपोर्ट है। 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा लाइफ थ्री

कम रेंज में एचडी स्क्रीन के साथ आप इंटेक्स एक्वा लाइफ थ्री को भी देख सकते हैं। इस फोन में 720×1280 पिक्सल स्क्रीन रेजल्यूशन वाली 5 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। इसका मुख्य कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में वाईफाई के साथ 3जी सपोर्ट है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कार्बन टाइटेनियम एस200

स्‍कीन एक्‍सपीरिएंस के मामले में भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन का टाइटेनियम एस200 एक अच्‍छा होन है। कम रेंज में इसकी एचडी स्‍क्रीन काफी स्‍पष्‍ट है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है। इसमें 720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर स्प्रेडेट्रम एसपीसी7731 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी है। इसमें 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है और 32जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 3.2-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

इनफोकस एम370आई

इस रेंज में इनफोकस एम370आई भी देखा जा सकता है लेकिन इसके लिए थोड़ी सी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। यह फोन 5,299 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोेग्राफी के​ लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है।

स्‍पाइस स्‍टेलर

बजट स्‍मार्टफोन में बेहतर मूवी एक्‍सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो आप स्‍पाइस स्‍टेलर पर भी गौर कीजिए। 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन वाला यह फोन आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर 4999 रुपए में मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड के किटकैट वर्जन पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है।

Source: BGR

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement