Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. खरीदना है कम कीमत में एक शानदार लैपटॉप, अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ये कंपनियां दे रही हैं खास डील्स

खरीदना है कम कीमत में एक शानदार लैपटॉप, अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ये कंपनियां दे रही हैं खास डील्स

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पर असंख्य उत्पादों और गैजेट्स पर खास डील्स और छूट की पेशकश की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 15, 2020 12:49 IST
Best deals on gaming laptops in Amazon Great India Sale
Photo:GOOGLE

Best deals on gaming laptops in Amazon Great India Sale

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पर असंख्य उत्पादों और गैजेट्स पर खास डील्स और छूट की पेशकश की जाएगी। इस बार गेमिंग लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर खास डील्स पेश की जाएंगी। हमेशा की तरह प्राइम ग्राहकों को 16 अक्टूबर से सेल में अर्ली एक्सेस मलेगा। ऐसे में यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं और आप भी इस बार सेल में अपने लिए खास लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ खास विकल्प लेकर आए हैं।

गेमिंग लैपटॉप से ​​शुरू करें तो  ASUS TUF गेमिंग A15 लैपटॉप की कीमत में इस बार भारी कटौती की गई है। इस पर 35,000 रुपए की छूट दी जा रही है। यह 62,990 रुपये में उपलब्ध होगा। ASUS का यह लैपटॉप GeForce GTX 1650 डिस्क्रीट GPU के साथ 3.0 गीगाहर्ट्ज पर AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर के साथ आता है। 

दूसरी तरफ, HP Pavillion गेमिंग लैपटॉप की कीमत अब Rs.62,990 होगी। गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें 8GB DDR4 रैम के साथ इंटेल i5 - 9300H प्रोसेसर दिया गया है। इसी तरह, एसर नाइट्रो 5 पर भी 35,000 रुपये की छूट मिलेगी और यह 59,794 रुपए में उपलब्ध होगा। लैपटॉप इंटेल कोर i5-9300H प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें टर्बो स्पीड 4.10 गीगाहर्ट्ज़ तक है। इसके अलावा यह M.2 जनरल 3 x 4 PCIe SSDs के लिए RAID 01 में NVMe तकनीक का उपयोग करके और 32 GB तक DDR4 रैम के लिए दो स्टोरेज स्लॉट भी प्रदान करता है।

गेमिंग एक्सेसरीज़ पर भी छूट 

एक्सेसरीज़ सेक्शन में ऐड-ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है, जहां कॉस्मिक बाइट गेमिंग हेडफोन की कीमत अब 2030 रुपये होगी और यह माइक स्विच और वॉल्यूम कंट्रोलर जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। साथ ही, HP H200 गेमिंग हेडसेट अब 1,199 रुपए में मिलेगा। यह मल्टीफंक्शनल लाइट कंट्रोल के साथ आता है।इसके अलावा, 21.70-इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ एसर बी 227 क्यू मॉनिटर की कीमत 11,673 रुपये होगी।

अमेज़न वीडियो गेमर्स पर 55 फीसदी तक की छूट भी दे रहा है। इसके तहत, प्रसिद्ध निनटेंडो स्विच लाइट गेम की कीमत 25,190 रुपए है। सोनी PS4 Pro 1TB कंसोल को 29,990 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। इनके अलावा, लेटेस्ट Xbox सीरीज S की कीमत सिर्फ 34,990 रुपये होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement