नई दिल्ली: लीडिंग टेक्नोलॉजी ब्रांड अवीता (AVITA) ने अपने लेटेस्ट LIBER V14 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक परफैक्ट विकल्प साबित हो सकता है। यह ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में 62,990 रुपए की कीमत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गया है। यह अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। LIBER V14 वर्क फॉम होम और ऑनलाइन लर्निंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
LIBER V14 लैपटॉप यूजर्स को उनकी आंखों की रोशनी को प्रभावित किए बिना अविश्वसनीय रूप से देखने का अनुभव प्रदान करता है क्योंकि यह LIBER V14 आईपीएस डिस्प्ले और एंटी-ग्लेयर तकनीक के साथ 14 इंच की FHD स्क्रीन में आता है। इसमें इंटेल इंटीग्रेटेड यूएचडी ग्राफिक कार्ड लगा है जो यूजर्स को स्क्रीन में देखने के दौरान क्लेयर, आकर्षक अनुभव देता है। LIBER V14 को बेहतरीन टॉप-अप वेब कैमरा के साथ पैक किया गया है।
इंटेल कोर i7 10 वीं जनरल प्रोसेसर और 16 जीबी रैम+1 टीबी एसएसडी से लैस यह डिवाइस एक मजबूत परफार्मेंस सुनिश्चित करती है। LIBER V14 लैपटॉप पॉवरफुल पार्फार्मेंस, शानदार लुक्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ उन ग्राहकों के लिए एक एक अच्छा विकल्प है जो अफोर्डेब्ल प्राइस स्गमेंट में प्रीमियम टेक्नोलॉजी से लैस लैपटॉप खरीदना चाहते है।
नेक्सस्टगो (साउथ एशिया) की रिजनल बिजनस डॉयरेक्टर सीमा भटनागर ने कहा, ''AVITA में हमने एनोवेशन और अफोर्डेबिलिटी को ध्यान में रखा है। यह कुछ बेहतरीन फीचर्स और तकनीक प्रदान करता है। जिसे ग्राहक आसानी से खरीद सकते है। उन्होनें कहा कि हम इस तरह की और डिवाइस बनाते रहेंगे और बाजार में सर्वश्रेष्ठ पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे, जो नए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है।”