Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए

आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मंगलवार को अपना स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स लॉन्च किया है। इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है।

Dharmender Chaudhary
Published : February 07, 2017 19:02 IST
आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए
आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मंगलवार को अपना स्मार्टफोन जेनफोन 3एस मैक्स लॉन्च किया है। इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है, जो सभी खुदरा दुकानदारों व ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

आसुस इंडिया के साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने कहा, “सभी जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन में शक्तिशाली बैट्रियां लगी हैं। साथ ही इसका डिजाइन व कैमरा बेहतरीन है। वर्तमान जरूरत के हिसाब से यह बेहतरीन स्मार्टफोन है।”

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

शानदार स्मार्टफोन के फीचर्स

  • स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले तथा स्लीक मेटल बॉडी व 2.5डी ग्लास लगा है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगा हट्र्ज ओक्टा-कोर 64-बीट प्रोसेसर और तीन जीबी रैम लगी है।
  • इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से दो टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
  • इसमें 13 मेगापिक्सल मास्टर 3.0 प्राइमरी कैमरा लगा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस, एफ/2.0 अपरचर तथा ड्यूअल एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है।
  • इसका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है, जो 85-डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है और एचडीअर मोड तथा लो-लाइट मोड के साथ आता है।
  • जेनफोन 3एस मैक्स में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह जेनयूआई3 तथा एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement