Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Asus ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड 7.0 और 4680 mAh की बैटरी से लैस नया जेनपैड 3S 8.0 टैबलेट

Asus ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड 7.0 और 4680 mAh की बैटरी से लैस नया जेनपैड 3S 8.0 टैबलेट

Asus ने ताइपेई में चल रहे कंप्यूटेक्स 2017 में जेनपैड 3S 8.0 के नाम से एक टैबलेट पेश किया है। यह टैबलेट पिछले साल आए Asus जेनपैड 3 8.0 का ही सक्सेसर है।

Manish Mishra
Published : May 30, 2017 17:45 IST
Asus ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड 7.0 और 4680 mAh की बैटरी से लैस नया जेनपैड 3S 8.0 टैबलेट
Asus ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड 7.0 और 4680 mAh की बैटरी से लैस नया जेनपैड 3S 8.0 टैबलेट

नई दिल्‍ली। Asus ने ताइपेई में चल रहे कंप्यूटेक्स 2017 में जेनपैड 3S 8.0 के नाम से एक टैबलेट पेश किया है। Asus का यह टैबलेट वास्‍तव में पिछले साल लॉन्च किए गए Asus जेनपैड 3 8.0 का ही सक्सेसर है। फिलहाल इसकी कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जेनपैड 3S 8.0 में 7.9 इंच का IPS डिस्प्ले है। इसके स्‍क्रीन का रेज्योल्‍यूशन 2048 x 1536 पिक्सेल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, एड्रिनो 510 GPU और 4680 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। Asus का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 11 घंटे की है। ये नया टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 के साथ जेन UI 3.5 पर आधारित है।

यह भी पढ़ें :  Panasonic ने लॉन्‍च किया नया स्मार्टफोन Eluga I3 Mega, 4,000 mAh क्षमता की बैटरी से है लैस

Asus जेनपैड 3S 8.0 के दो वैरिएंट्स हैं। एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। वहीं दूसरा वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके दोनों ही वैरिएंट्स के इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4G/LTE, वाई-फाई (802.11 ac/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS/AGPS/GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, जायरोस्कोप व ई-कंपास आदि हैं।

यह भी पढ़ें :  OnePlus 3T स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1,500 रुपए का कैश बैक, अमेजन से कर सकते हैं खरीदारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement