नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में जेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें 3जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस नए वेरिएंट में रियर पैनल पर डायमंड कट डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी है। फिलहाल यह वेरिएंट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। यह सितंबर महीने तक रिटेल स्टोर पर भी मिलना शुरू हो जाएगा।
तस्वीरों में देखिए बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए
आसुस जेनफोन सेल्फी के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने कई सुधार किए हैं। यह वेरिएंट ग्लेशियर ग्रे, शीर गोल्ड, डायमंड व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा। इसके अलावा 3 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज को 64 जीबी से बढ़ाकर 128 जीबी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Asus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप, कीमत 4.12 लाख रुपए
आसुस जेनफोन सेल्फी जेडडी 551 केएल स्मार्टफोन के फीचर्स
- आसुस जेनफोन सेल्फी जेडडी 551 केएल में 5.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 MSM8939 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 GPU है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में ऑटो लेजर फोकस लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए , डुअल कलर रियल टोन फ्लैश और सेल्फी पैनोरमा के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- इस डुअल सिम फोन में एंडॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी के साथ साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरो सेंसर, हाल सेंसर भी दिए गए हैं।
- इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5 x 77.2 x 10.8-3.9 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है।