नई दिल्ली। आजकल युवा हों या सीनियर सिटीजन, सभी के बीच सैल्फी की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। यही ध्यान में रखते हुए ताइवान की कंपनी आसुस ने आज भारत में अपनी जेनफोन सीरीज के तहत दो सेल्फी फोन लॉन्च किए हैं। इसमें पहला फोन है जेनफोन 4 सेल्फी और दूसरा फोन है जेनफोन 4 सेल्फी प्रो। आसुस जेनफोन 4 सेल्फी में एक फ्रंट कैमरा है, जिसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है। वहीं दो फ्रंट कैमरे वाला जेनफोन 4 सेल्फी की कीमत 14999 रुपए रखी गई है।
जेनफोन 4 सेल्फी प्रो की कीमत 23999 रुपए रखी गई है। कंपनी इन फोन को फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही बिग बिलियन डे सेल के दौरान बेचेगी। सेल में जेनफोन 4 सेल्फी प्रो 1000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 13999 रुपए में उपलब्ध होगा। इन तीनों फोन की सेल 21सितंबर को शुरू होगी। सेल में रिलायंस जियो यूजर को 100 जीबी डेटा मिलेगा।
कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन विशेष रूप से सेल्फी के शौकीनों के लिए पेश किया है। यही फोन की खासियत भी है। तीनों फोन में दमदार फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। असुस जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। वहीं बात करें जेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। सभी फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।
अब आते हैं फोन की स्पेसिफिकेशंस पर, तो जेनफोन 4 सेल्फी प्रो व जेनफोन 4 सेल्फी दोनों ही फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन मुख्य अंतर इनके रिजोल्यूशन में है। जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। वहीं जेनफोन 4 सेल्फी में एचडी एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल्स है।सेल्फी प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। साथ में 4 जीबी रैम दी गई है। जबकि जेनफोन 4 सेल्फी स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
दोनों ही स्मार्टफोन की इनबिल्ट मैमोरी 64 जीबी की है। यूजर के फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इन फोन में 3000 एमएएच बैटरी है। जेनफोन 4 सेल्फी प्रो और जेनफोन 4 सेल्फी में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इंटीग्रेट किया गया है।