Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Asus ने लॉन्‍च किए स्लिम सीरीज के Zenbook UX330 लैपटॉप, कीमत 76990 रुपए से शुरू

Asus ने लॉन्‍च किए स्लिम सीरीज के Zenbook UX330 लैपटॉप, कीमत 76990 रुपए से शुरू

लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी ASUS ने अपनी स्लिम सीरीज के तहत नया प्रॉडक्‍ट पेश किया है। ये है Zenbook UX330 लैपटॉप। इसकी कीमत 76,990 रुपए से शुरू होती है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 01, 2017 15:40 IST
Asus ने लॉन्‍च किए स्लिम सीरीज के Zenbook UX330 लैपटॉप, कीमत 76990 रुपए से शुरू
Asus ने लॉन्‍च किए स्लिम सीरीज के Zenbook UX330 लैपटॉप, कीमत 76990 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी ASUS ने अपनी स्लिम सीरीज के तहत नया प्रॉडक्‍ट पेश किया है। ये है Zenbook UX330 लैपटॉप। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 76,990 रुपए से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 96,990 रुपए में उपलब्‍ध है। कंपनी की यह लैपटॉप सीरीज ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट्स के साथ ही देश भर में मौजूद आसुस के रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह Asus के दूसरे लैपटॉप की तरह ही बेहद स्‍लिम है। कंपनी ने इस सीरीज में 5 नए लैपटॉप जोड़े हैं। स्‍क्रीन साइज की बात करें तो इन सभी लैपटॉप में 13.3 इंच डिस्प्ले मौजूद है। हालांकि इसमें से सबसे कम कीमत वाली लैपटॉप में FHD पैनल है, लेकिन अन्‍य सभी वेरिएंट के लैपटॉप में QHD+ पैनल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स

ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

इस लैपटॉप के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस सीरीज के लैपटॉप में कोर i5-7200U और कोर i7-7770U प्रोसेसर के विकल्प दिए गए हैं। इन सभी लैपटॉप में 8GB रैम दी गई है। वहीं स्‍टोरेज कैपेसिटी 256GB SSD से लेकर 512 SSD तक है।

यह भी पढ़ें- HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए

अब बात करें Asus ZenBook UX330 के बैटरी बैकअप की तो इस लाइनअप के सभी लैपटॉप में 3 सेल बैटरी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह बैटरी 12 घंटे का बैटरी बैक अप देती है। इन सभी लैपटॉप की थिकनेस 13.5mm और वजन 1kg है। सीरीज के इन सभी लैपटॉप में 2 USB पोर्ट उपलब्ध हैं। इस डिवाइस  में एक माइक्रो-HDMI पोर्ट भी उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail