नई दिल्ली। लैपटॉप निर्माण के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आसुस ने नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ये नया लैपटॉप क्रोमबुक 12 C223 नाम से पेश किया है। यह लैपटॉप बेहद हल्का है। असुस क्रोमबुक 12 सी 223 मात्र 1 किलोग्राम भारी है। वहीं इसमें दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे का पावर बैकअप देता है। आसुस क्रोमबुक 12 C223 का वजन एक किलोग्राम से भी कम है। यह लैपटॉप गूगल प्ले सपोर्ट के साथ आता है। यानि आप मोबाइल फोन की सभी एप्स लैपटॉप में भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आसुस ने इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एलईडी बैकलिट एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। असूस क्रोमबुक 12 सी223 का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.1GHz डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर (2एम कैच, 2.4 GHz तक) दिया गया है। यह लैपटॉप 4 जीबी रैम से लैस है। यह डिवाइस इंटेल एचडी ग्राफिक्स और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। क्रोमबुक में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो आसुस ने फिलहाल कीमत और उपलब्धता के बार में जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 320 यूरो होगी। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 25,500 रुपए के बराबर है। अन्य खूबियों की बात करें तो आसुस क्रोमबुक 12 C223 में एचडी वेबकैमरा मिलेगा। आसुस का यह क्रोमबुक एक बार चार्ज होने पर 10 घंटे का पावर बैकअप देता है। कनेक्टिविटी के लिए ऑडियो जैक, दो यूएसबी टाइप-सी 3.1 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए 3.1 जेन 1 पोर्ट और वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/ऐसी (2x2) है।