Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 19 जून को लांच होगा Asus 6z मोबाइल फोन, बेहद खास फीचर्स से है लैस

भारत में 19 जून को लांच होगा Asus 6z मोबाइल फोन, बेहद खास फीचर्स से है लैस

ताइवान की बड़ी तकनीकी कंपनी आसुस भारत में 19 जून को आसुस 6Z मोबाइल फोन लांच करेगी।

Edited by: IANS
Published : June 08, 2019 18:22 IST
asus launches asus 6Z mobile phone in india on june 19

asus launches asus 6Z mobile phone in india on june 19

नई दिल्ली। ताइवान की बड़ी तकनीकी कंपनी आसुस के जैनफोन 6 को भारत में 19 जून को लांच किया जाना था, लेकिन कंपनी ने अब डिवाइस का नाम बदलकर आसुस 6जेड कर दिया है। ट्रेडमार्क जेन, जेनफोन या किसी अन्य समान ट्रेडमार्क के तहत उत्पादों की बिक्री से कंपनी को प्रतिबंधित करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है।

आसुस 6जेड इसलिए है खास

फ्लिपकार्ट पर आसुस 6जेड की जानकारी देने वाला पेज फोन की सभी प्रमुख विशेषताओं और विशिष्टताओं को सूचीबद्ध कर रहा है। अगर बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो, डिवाइस में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ एक नॉच-लैस 6.46 इंच नैनोएज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। आसुस 6जेड में 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन को क्विक चार्ज 4.0 के सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू द्वारा संचालित है।आसुस की पेशकश में एक मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राथमिक शूटर f / 1.79 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement