Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ASUS ने भारत में ऑल इन वन विंडोज पीसी लॉन्च किया

ASUS ने भारत में ऑल इन वन विंडोज पीसी लॉन्च किया

आसुस ने शुक्रवार को ऑल इन वन विंडोज कंप्यूटर एआईओ वी241 को पीसी की दोहरी कार्यक्षमता और प्रदर्शन के साथ भारतीय बाजार में 61,990 रुपये में लॉन्च किया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 26, 2021 19:43 IST
ASUS ने भारत में ऑल इन वन विंडोज पीसी लॉन्च किया- India TV Paisa
Photo:ASUS

ASUS ने भारत में ऑल इन वन विंडोज पीसी लॉन्च किया

नई दिल्ली: आसुस ने शुक्रवार को ऑल इन वन विंडोज कंप्यूटर एआईओ वी241 को पीसी की दोहरी कार्यक्षमता और प्रदर्शन के साथ भारतीय बाजार में 61,990 रुपये में लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, आसुस एआईओ वी241 का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनकी कंप्यूटिंग जरूरतों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरतों को एक पीसी से पूरा करने में सक्षम बनाना है।

एएसयूएस इंडिया और दक्षिण एशिया के लिए सिस्टम बिजनेस ग्रुप मामलों के क्षेत्रीय निदेशक लियोन यू ने एक बयान में कहा, "नए ऑल-इन-वन सॉल्यूशंस की लॉन्चिंग अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करने में हमारी प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित करती है, जो अत्याधुनिक तकनीक प्रदान कर सकती है। यह सहयोग, वर्क एंड प्ले के भविष्य का समर्थन कर सकती है।"

आसुस एआईओ वी241 इंटेल के 11वीं पीढ़ी के टाइगर-लेक आई5 प्रोसेसर के साथ बेहतर ग्राफिक्स सॉल्यूशन के लिए इंटेल के नवीनतम आइरिस एक्सई के साथ आता है। इस एआईओ में 23.8-इंच की फुल-एचडी नैनोएज डिस्प्ले के साथ वाइड-व्यू तकनीक और एक नियर-इनविजिबल 2 मिमी फिजिकल बेजेल (1) डिजाइन दिया गया है, जो 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है।

इसके अलावा, कंपनी ने फ्रेमलेस 22 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आसुस एआईओ वी222 की भी घोषणा की है। आसुस एआईओ वी222 सहज मल्टीटास्किंग प्रदर्शन, बेहतर ऊर्जा दक्षता और मल्टीमीडिया क्षमताओं के लिए 10 वीं जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 8 जीबी तक की तेज डीडीआर4 मेमोरी के साथ उपलब्ध है। दोनों मॉडल में 1 टीबी एचडीडी तक और 512 जीबी एसएसडी तक की ड्यूल स्टोरेज क्षमता के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement