Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आसुस ने फिर घटाईं जेनफोन लाइव की कीमतें

आसुस ने फिर घटाईं जेनफोन लाइव की कीमतें, 1000 रुपए घटकर कीमत हुई 7999 रुपए

ताइवान की कंपनी आसुस ने अपने जेनफोन लाइव (ZB501KL) की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने यह फोन इसी साल मई में लॉन्‍च किया था। अब इस फोन की कीमत 7999 रुपए हो गई है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 04, 2017 14:52 IST
asus zenfone live
asus zenfone live

नई दिल्‍ली। ताइवान की कंपनी आसुस ने अपने जेनफोन लाइव (ZB501KL) की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने यह फोन इसी साल मई में लॉन्‍च किया था। अब इस फोन की कीमत 7999 रुपए हो गई है। कंपनी ने इस फोन को 9999 रुपए में लॉन्‍च किया था। लेकिन कुछ समय के बाद ही इसकी कीमत 8999 रुपए कर दी थी। फोन की कीमत घटाकर कंपनी की कोशिश माइक्रोमैक्‍स और शओमी जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है। इस फोन को दुनिया की पहली लाइव स्ट्रीमिंग ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ पेश किया गया था। ब्यूटीलाइव ऐप एक लाइव स्ट्रीमिंग ऐप है जिससे रियल-टाइम में ही दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है। यह फ़ीचर ख़ासतौर पर उस समय काम आएगा जब फेसबुक, यूट्यूब जैसी दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही हो।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए Asus के 2 दमदार स्मार्टफोन्स, कीमत 9,999 रुपये से शुरू 

आसुस जेनफोन लाइव (ZB501KL) एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ज़ेनयूआई 3.5 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720x1280 पिक्सल है। डिस्प्ले 75 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और ब्लूलाइट फिल्टर फ़ीचर के साथ आता है। इस फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्‍ट मैमोरी दी गई है। यूजर के पास मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प दिया गया है।

फज्ञेन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे में लो लाइट, मैनुअल मोड, नाइट और सेल्फी मोड हैं। हाइब्रिड डुअल सिम सेटअप के साथ आने वाले ZenFone Live फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस/ ए-जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 2650 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement