Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आसुस दे रही है फ्री में 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आसुस दे रही है फ्री में 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने फेस्टिव सीजन पर एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन फ्री दिया जा रहा है।

Ankit Tyagi
Updated : October 20, 2016 7:51 IST
आसुस दे रही है फ्री में 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम
आसुस दे रही है फ्री में 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने फेस्टिव सीजन पर एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन फ्री दिया जा रहा है। यह ऑफर आसुस के मॉडल Zenfone 3 ZE520KL और ZE552KL मॉडल पर दिया जा रहा है।

ऐसे मिलेगा फ्री में स्मार्टफोन

  • इस ऑफर के तहत कोई भी कस्टमर अगर 18 से 22 अक्टूबर के बीच यह फोन खरीदना होगा।
  • अगर वह लकी 100 कस्टमर में चुना जाता है तो उसे पूरे रुपए वाउचर के तौर पर लौटा दिए जाएंगे।
  • यूजर को यह मोबाइल आसुस के ऑथोराइज्ड पार्टनर से खरीदना होगा और इसकी जानकारी माइक्रोसाइट पर रजिस्टर करानी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
  • इस ऑफर को Incredible Diwali Offer नाम दिया गया है।

गेमिंग के शौकीनों के लिए ये हैं 5 Smartphones

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

स्मार्टफोन्स में हैं ये शानदार फीचर्स

Zenfone 3 ZE552KL

  • कीमत 27,999 रुपए
  • डिस्प्ले 5.5 inch Full HD
  • प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 652 chipset
  • रैम 4GB/64GB
  • कैमरा 16/8MP
  • बैटरी 3000 mah

Asus Zenfone 3 ZE520KL

  • प्राइस21,000 रुपए
  • डिस्प्ले 5.2 inch
  • प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 652 chipset
  • रैम 3GB/32GB
  • कैमरा 16/8MP
  • बैटरी 2650

ये भी हैं कुछ और ऑफर्स

  • इसके साथ ही यूजर्स AsusZenPower भी फ्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए रजिस्टर कराने की लास्ट डेट 4 नवंबर 2016 है।
  • अगर यूजर्स इस बीच आसुस नोटबुक भी खरीदते हैं तो उन्हें 11 हजार रुपए तक का गिफ्ट भी मिलेगा।
  • साथ ही गेमिंग सीरीज पर भी गिफ्ट और डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail