Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

उम्‍मीद की जा रही है कि Nokia नए साल में दो या तीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। इनमें से एक एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन D1C की तस्‍वीरें और डिजाइन लीक हुई हैं।

Manish Mishra
Updated on: November 09, 2016 17:41 IST
#LeakedInfo : स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक- India TV Paisa
#LeakedInfo : स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

नई दिल्‍ली। फिनलैंड की जानी-मानी कंपनी Nokia जल्‍द ही स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी नए साल में दो या तीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। इनमें से एक एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन D1C की तस्‍वीरें और डिजाइन लीक हुई हैं। इससे पता चलता है कि नोकिया मोबाइल डिवाइस की मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : दिसंबर के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए कौन से हैं वो मोबाइल हैंडसेट

तस्‍वीरों में देखिए हाल ही में लॉन्‍च हुआ कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

ये हो सकते हैं D1C के फीचर्स

  • वीबो पर लीक हुई तस्वीरों से लग रहा है कि Nokia D1C को गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
  • गोल्ड कलर वेरिएंट में होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है जबकि बाकी में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगाा।
  • वहीं फोन में आगे की तरफ कैपेसिटिव बटन (गोल्ड वेरिएंट को छोड़कर) है और वॉल्यूम व पावर बटन दायें किनारों पर हैं।
  • इस स्मार्टफोन में घुमावदार मेटल किनारे दिए गए हैं।
  • ऊपर की तरफ एक 3.5mm ऑडियो जैक और नीचे की तरफ किनारे पर USB पोर्ट व माइक्रोफोन है।
  • लीक तस्वीरों के मुताबिक, Nokia D1C में रियर पर ग्लास केसिंग हो सकती है।
  • हालांकि, इन जानकारियों को पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि ये लीक्‍ड जानकारियों और खबरों पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने चीन में लॉन्‍च किए Redmi 4, 4A और 4 Prime स्‍मार्टफोन, संभावित कीमत 4900 रुपए से शुरू

इससे पहले भी आई थी रिपोर्ट

  • इससे पहले आई रिपोर्ट में पता चला था कि Nokia D1C में 2K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है।
  • यह डिवाइस IP68 सर्टिफिकेशन के साथ वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस होगा।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • इसे 3GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस फोन में एक 13MP का रियर कैमरा व 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement