Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज से शुरू होगी एप्‍पल की डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस, कंपनी लॉन्‍च कर सकती है ये शानदार प्रोडक्‍ट

आज से शुरू होगी एप्‍पल की डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस, कंपनी लॉन्‍च कर सकती है ये शानदार प्रोडक्‍ट

एप्‍पल का वर्ल्‍ड वाइड डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस 2017 (WWDC 2017) शुरू होने जा रही है। 5 जून से शुरू होकर आधुनिक टेक्‍नोलॉजी का यह मेला 9 जून को खत्‍म होगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 05, 2017 15:29 IST
आज से शुरू होगी एप्‍पल की डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस, कंपनी लॉन्‍च कर सकती है ये शानदार प्रोडक्‍ट- India TV Paisa
आज से शुरू होगी एप्‍पल की डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस, कंपनी लॉन्‍च कर सकती है ये शानदार प्रोडक्‍ट

नई दिल्ली। एप्‍पल प्रोडक्‍ट के शौकीनों के लिए आने वाले 5 दिन किसी त्‍योहार से कम नहीं होंगे। आज रात से टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल का वर्ल्‍ड वाइड डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस 2017 (WWDC 2017) शुरू होने जा रही है। 5 जून से शुरू होकर आधुनिक टेक्‍नोलॉजी का यह मेला 9 जून को खत्‍म होगा। यह कॉन्‍फ्रेंस अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित की जा रही है। भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे इसकी शुरूआत होगी। एप्पल इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। एपल की वेबसाइट और एप्पल टीवी पर 9 जून तक चलने वाली इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

नया मैकबुक लैपटॉप

सामने आएगा एप्‍पल का नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम  iOS 11

एप्‍पल यूजर्स को हमेशा से ही नए और आधुनिक फीचर्स वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इंतजार रहता है। WWDC 2017 में सभी की नजरें iOS 11 पर टिकी होंगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका बिल्‍कुल तरोताजा इंटरफेस होगा, जिसे यूजर्स की जरूरत के अनुसार खासतौर पर डिजाइन किया गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर ऐपल tvOS 11, watchOS 4 और macOS 11 को भी लॉन्च कर सकता है।

10.5 इंच का आईपैड प्रो

इस ईवेंट में कंपनी अगली पीढ़ी का 10.5 इंच का नया आईपैड प्रो भी पेश कर सकती है। कंपनी इस नए प्रोडक्‍ट को लेकर काफी उत्‍साहित है, उम्‍मीद की जा रही है कि एप्‍पल इस साल 60 लाख से ज्‍यादा आईपैड प्रो बेच सकती है। यह मुख्‍यत: कॉरपोरेट और कॉमर्शियल सेक्‍टर के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अभी इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें वर्चुअल होम बटन मिल सकता है।

सिरी स्‍मार्ट स्‍पीकर

माना जा रहा है कि एप्‍पल इस ईवेंट में सिरी स्‍मार्ट स्‍पीकर लॉन्‍च कर सकती है। इस प्रोडक्‍ट का मुकाबला बाजार में फिलहाल मौजूद अमेजन ईको और गूगल के होम से होगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका फेस डिटेक्‍शन फीचर होगा। यह स्‍पीकर आईओएस को सपोर्ट करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement