Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple भारत में ऑनलाइन भी बेचेगा iPhone 7 और iPhone 7 Plus, Flipkart के साथ किया समझौता

Apple भारत में ऑनलाइन भी बेचेगा iPhone 7 और iPhone 7 Plus, Flipkart के साथ किया समझौता

दुनिया की टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल ने अपने नए iPhone 7 और iPhone 7 Plus प्‍लस की बिक्री भारत में ऑनलाइन करने का भी फैसला किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : September 29, 2016 12:01 IST
Apple भारत में ऑनलाइन भी बेचेगा iPhone 7 और iPhone 7 Plus, Flipkart के साथ किया समझौता
Apple भारत में ऑनलाइन भी बेचेगा iPhone 7 और iPhone 7 Plus, Flipkart के साथ किया समझौता

नई दिल्ली। दुनिया की टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल ने अपने नए iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बिक्री भारत में ऑनलाइन करने का भी फैसला किया है। इसके लिए एप्‍पल ने भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ अपने नए आईफोन की बिक्री के लिए समझौता किया है। यह बिक्री सात अक्‍टूबर से शुरू होगी।

यह पहली बार है कि जब एप्‍पल ने अपने नए आईफोन की बिक्री के लिए भारत में किसी ई-कॉमर्स कंपनी के साथ गठजोड़ किया है। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में बताया कि वह सात अक्‍टूबर से अपने प्‍लेटफॉर्म पर आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस की बिक्री शुरू करेगी।

  • कस्‍टमर्स गुरुवार (29 सितंबर) से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर बुक कर सकते हैं।
  • इस महीने के शुरुआत में पेश हुए आईफोन-7 और आईफोन 7 प्‍लस की शुरुआती कीमत भारत में 60,000 रुपए होगी।
  • आईफोन-7 और आईफोन 7 प्‍लस 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्‍ध होंगे।
  • यह तीन कलर्स सिल्‍वर, गोल्‍ड और रोज गोल्‍ड में मिलेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

  • नया जेट ब्‍लैक कलर वैरिएंट केवल 128 जीबी और 256 जीबी स्‍टोरेज क्षमता के साथ ही उपलब्‍ध होगा।
  • आईफोन 7 में 3डी टच के साथ 4.7 इंच डिस्‍प्‍ले है, जबकि आईफोन 7 प्‍लस में 3डी टच के साथ 5.5 इंच रेटीना एचडी डिस्‍प्‍ले है।
  • दोनों ही स्‍मार्टफोन में नया क्‍वाड-कोर एप्‍पल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा हुआ है, जो कि पिछले प्रोसेसर से 40 फीसदी ज्‍यादा तेज है।
  • आईफोन-7 में 12 मेगापिक्‍सल आईसाइट कैमरा और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग है।
  • आईफोन 7 प्‍लस में डुअल 12 मेगा पिक्‍सल कैमरा लगा हुआ है।
  • एप्‍पल का पूरा ध्‍यान अब भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार पर है।
  • जुलाई में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि भारत एक तेजी से विकसित होता स्‍मार्टफोन बाजार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement