Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple ने वेबकिट सिक्योरिटी फिक्स के साथ आईओएस, आईपैडओएस 14.4.2 रिलीज किया

Apple ने वेबकिट सिक्योरिटी फिक्स के साथ आईओएस, आईपैडओएस 14.4.2 रिलीज किया

एप्पल ने आईओएस 14.4.2, आईपैडओएस 14.4.2 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और कंपनी ने यूजर्स को जल्द से जल्द अपग्रेड करने से संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 27, 2021 18:29 IST
Apple ने वेबकिट सिक्योरिटी फिक्स के साथ आईओएस, आईपैडओएस 14.4.2 रिलीज किया
Photo:APPLE

Apple ने वेबकिट सिक्योरिटी फिक्स के साथ आईओएस, आईपैडओएस 14.4.2 रिलीज किया

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने आईओएस 14.4.2, आईपैडओएस 14.4.2 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और कंपनी ने यूजर्स को जल्द से जल्द अपग्रेड करने से संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की है। एप्पल सिक्योरिटी सपोर्ट पेज इस बारे में कुछ और जानकारी मुहैया करा रहा है। इसमें विवरण दिया गया है कि यह एक वेबकिट फिक्स है। नया अपडेट आईओएस/आईपैडओएस 14.4.1 जारी होने के तीन हफ्ते बाद और आईओएस/आईपैडओएस 4.4 अपडेट के एक महीने से अधिक समय बाद उपलब्ध हो गया है। 

आईओएस और आईपैडओएस 14.4.2 अपडेट मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं और सॉफ्टवेयर सेटिंग्स ऐप में सभी पात्र डिवाइस पर ओवर-द-एयर उपलब्ध है। नए सॉफ्टवेयर तक पहुंचने के लिए सेटिंग पर जाकर जनरल पर जाना होगा, जिसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर इसे अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा, क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी दिग्गज ने वॉचओएस 7.3.3 अपडेट भी शुरू किया है।

सभी चार सॉफ्टवेयर अपडेट (आईओएस 14.4.2, आईपैडओएस 14.4.2, आईओएस 12.5.2 और वॉचओएस 7.3.3) सपोर्टेड डिवाइस पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गए हैं। हाल ही में एप्पल ने बताया है कि आईओएस 14 की इंस्टालेशन पिछले चार वर्षों में पेश किए गए आईफोन्स के 86 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

एप्पल के डेवलपर वेबपेज पर प्रकाशित डेटा से पता चलता है कि कुल मिलाकर 80 प्रतिशत सभी डिवाइस आईओएस 14 का उपयोग करते हैं, जबकि 12 प्रतिशत अभी भी आईओएस 13 का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा शेष 8 प्रतिशत अभी भी आईओएस 12 या इससे वाले वर्जन के साथ चल रहे हैं। अगर आईपैड की बात करें तो सभी डिवाइस के 70 प्रतिशत आईपैडओएस 14 का उपयोग करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement