Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि, लाभ में 2.6 प्रतिशत की गिरावट

आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि, लाभ में 2.6 प्रतिशत की गिरावट

आईफोन की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते बीती तिमाही में एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 01, 2017 14:52 IST
आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि, लाभ में 2.6 प्रतिशत की गिरावट
आईफोन की बिक्री बढ़ने से एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि, लाभ में 2.6 प्रतिशत की गिरावट

सैन फ्रांसिस्को। आईफोन की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते बीती तिमाही में एप्‍पल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के परिणाम दिखाते हैं कि एप्‍पल के आईफोन-7 की बाजार में मजबूत मांग रही है। हालांकि उसका लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रहा है।

  • इस अवधि में कंपनी की आय 78.4 अरब डॉलर रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में आय 75.9 अरब डॉलर थी।
  • इसी बीच न्यूयॉर्क से एप्‍पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला दीर्घकाल में एक अच्छा कदम है।

सिर्फ 6999 में iPhone 6 खरीदने का मौका, आईफोन 7 पर 8 फीसदी तक डिस्काउंट

  • उन्होंने भारत में महत्वपूर्ण निवेश की प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।
  • कंपनी के परिणाम जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बावजूद भारत में आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
  • इसकी वजह से हमारी आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
  • दिल्ली से जारी शोध कंपनी काउंटर प्‍वॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अक्‍टूबर-दिसंबर अवधि में एप्‍पल की हिस्सेदारी 17.8 प्रतिशत रही है और उसने सैमसंग को पछाड़ दिया है।
  • सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 17.7 प्रतिशत रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement