अमेरिकी टेक जाएंट एप्पल (Apple) के अक्टूबर इवेंट Unleashed में कंपनी ने Apple MacBook Pro समेत कई प्रोडक्ट्स को पेश किया। इसमें पहली बार M1 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसी की वजह से इसे Apple MacBook Pro नाम दिया गया है। इसमें दो CPU का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 16 Core GPU का इस्तेमाल किया है। Apple Macbook Pro में दमदार परफॉर्मेंस का सपोर्ट मिलेगा। Apple Macbook Pro (14 इंच मॉडल) की कीमत 1999 डॉलर है, इसे आज से ही प्री-आर्डर किया जा सकेगा।
एप्पल म्यूजिक के तहत कंपनी ने ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है। इसके तहत Siri के जरिए ऐपल म्यूजिक को इंजॉय कर सकते हैं। Apple HomePod Mini को नए कलर यलो, ऑरेंज और ब्लू वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Apple की तरफ से नये चिपसेट के दो वर्जन को लॉन्च किए गए है। इसमें से एक M1 Max चिपसेट है, जो डबल मेमोरी बैंडविड्थ के साथ आएगा। इसमें 57 बिलियन ट्रांसजिस्टर का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं दूसरे चिपसेट का नाम M1 Max silicon है।
AirPods (3rd generation) की कीमत भारत में 18,500 रुपए होगी और इसे apple.com/in/store से ऑर्डर किया जा सकेगा। Apple pods की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी। AirPods (2nd जनरेशन की कीमत 12,900 रुपये होगी। AirPods Pro को MagSafe चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इसके साथ इसकी कीमत 24,900 रुपये होगी।