नई दिल्ली। एप्पल के iPhone 7 का लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए आईफोन के नाम को लेकर कंपनी असमंजस में है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए आईफोन के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होने के कारण इसका नाम iPhone 6SE रखा जा सकता है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि नए iPhone का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। माना जा रहा है 16 सितंबर से एप्पल का नया स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध होगा।
नए आईफोन का इंतजार जल्द होगा खत्म
नए आईफोन का नाम जो भी हो लेकिन वह 16 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। आमतौर पर एप्पल लॉन्च इवेंट और रिटेल रिलीज के बीच दो हफ्ते का अंतर रखता है। इसलिए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अगस्त के अंत में या फिर सितंबर की शुरुआत में हो सकती है। अगर एप्पल अपनी परंपरा के मुताबिक सितंबर में आईफोन रिलीज करता है तो यह लॉन्च इवेंट 5 या 6 सितंबर को हो सकता है। हालांकि लेकिन याद रहे ये सिर्फ एक अनुमान है।
तस्वीरों में देखिए नया iPhone
iphone7 leaked images
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हो सकते हैं फीचर्स
नए आईफोन में ड्यूल -कैमरा सेटअप रहेगा, वॉटर प्रूफ रहेगा साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी ऐसी कई सारी बातें सामने आई है। आने वाले आईफोन में फोर्स टच होम बटन और नई एंटीना लाइन्स जैसे बदलाव किए जाएंगें। साथ ही एप्पल इस बार आईफोन को A10 चिप और 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वाले मॉडल्स में उतार सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल ड्युअल कैमरा का शानदार फीचर हो सकता है।