नई दिल्ली। Apple MacBook के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। एप्पल ने पिछले हफ्ते अपने MacBookकी कीमतों में 10,000 रुपए का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी वेबसाइट पर नई कीमतों को अपडेट कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Apple ने लॉन्च किया दमदार, पतला, टच बार और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस नए पावरफुल मैकबुक
Apple द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक अब 12 इंच वाले मैकबुक की कीमत 1,12,900 रुपए से शुरू होगी। जो कि पिछली रेट लिस्ट से 6,000 रुपये ज्यादा है। वहीं मैकबुक प्रो की रिटेल कीमतें अब 1,29,990 रुपये से 10,000 बढ़कर 1,39,900 रुपये हो गई हैं।
Apple ने पिछले साल अक्टूबर महीने में मैकबुक सीरीज के लिए नई रेट लिस्ट जारी की थीं। ऐसे में पूरे एक साल के बाद कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है। गौरतलब है कि अमेरिका में मैकबुक की कीमतें नहीं बदली गई हैं।
तस्वीरों में देखिए सस्ते लैपटॉप
AFFORDABLES LAPTOPS
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें : LG ने भारत में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्मार्टफोन X Power, कीमत 15990 रुपए
- Apple द्वारा जारी की गई ये रेट लिस्ट मैकबुक का मैक्सिमम रिटेल प्राइस(MRP) है।
- ऑनलाइन स्टोर्स या रिटेल स्टोर्स पर आपको बेहतर डील मिल सकती है।
- Apple ने इसी साल मैकबुक को बड़े बदलावों के साथ पेश किया था।
- नई Apple मैकबुक में छठी जेनरेशन के इंटेल स्काईलेक प्रोसेसर दिया गया है।
- इसके साथ ही तेज रैम व पीसीआईई आधारित फ्लैश स्टोरेज के साथ अपडेट किया गया था।
- स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर वेरिएंट के अलावा नया रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट भी पेश किया गया था।
- 11 इंच के मैकबुक एयर के बंद होने के बाद मैकबुक ऐप्पल का मौज़ूदा सबसे छोटा पोर्टेबल मैक है।