Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एप्‍पल ने स्‍टूडेंट्स के लिए लॉन्‍च किया सस्‍ता आईपैड, स्‍मार्टफोन से भी कम है इसकी कीमत

एप्‍पल ने स्‍टूडेंट्स के लिए लॉन्‍च किया सस्‍ता आईपैड, स्‍मार्टफोन से भी कम है इसकी कीमत

एप्‍पल ने दुनियाभर के स्‍टूडेंट्स को टार्गेट करते हुए अपना नया आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल को लॉन्‍च किया है। आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल एप्‍पल पेंसिल सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ स्‍कूल के लिए अन्‍य एप्‍स और सर्विस भी जोड़ी गई हैं।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: March 28, 2018 15:12 IST
Apple ipad- India TV Paisa

Apple ipad

नई दिल्‍ली। एप्‍पल ने दुनियाभर के स्‍टूडेंट्स को टार्गेट करते हुए अपना नया आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल को लॉन्‍च किया है। आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल एप्‍पल पेंसिल सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ स्‍कूल के लिए अन्‍य एप्‍स और सर्विस भी जोड़ी गई हैं। एप्‍पल ने इस मॉडल को लॉन्‍च करते हुए बताया कि आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल को मंगलवार से ही अमेरिका और अन्‍य चुनिंदा देशों में सभी एप्‍पल स्‍टोर्स और रिसेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिए गए हैं।  

आईपैड 9.7 इंच (2018) दो मॉडल में आएगा। अमेरिका में वाईफाई ओनली 32जीबी वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर और वाईफाई प्‍लस एलटीई 32जीबी मॉडल की कीमत 459 डॉलर है। आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल भारत में अप्रैल के दौरान पेश किया जाएगा। वाईफाई मॉडल की कीमत यहां 28,000 रुपए और वाईफाई प्‍लस एलटीई वेरिएंट की कीमत 38,600 रुपए होगी। दोनों आईपैड की स्‍टोरेज क्षमता 32जीबी होग।

एप्‍पल पेंसिल, जो कि नए आईपैड मॉडल के साथ सुसंगत होगी, भारत में 7600 रुपए में उपलब्‍ध होगी। नए आईपैड के लिए स्‍मार्ट कवर्स भी 3400 रुपए में उपलब्‍ध कराए जाएंगे। नए आईपैड मॉडल में एप्‍पल ए10 फ्यूजन नामक नया प्रोसेसर होगा। आईपैड (2018) मॉडल में 9.7 इंच रेटीना डिस्‍प्‍ले होगा, जो 2048x1536 रेजोल्‍यूशन और 264 पीपीआई पिक्‍सल डेनसिटी के साथ आएगा। एप्‍पल ने नए आइपैड की रैम और बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराई है।

पिक्‍चर के लिए एप्‍पल ने आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल के रिअर में 8 मेगापिक्‍सल एचडी कैमरा दिया है, जबकि फेसटाइम के लिए इसके फ्रंट में 1.2 मेगापिक्‍सल एचडी कैमरा दिया गया है। आईपैड 9.7 इंच (2018) मॉडल ब्‍लूटूथ वी4.2, ए-जीपीएस (एलटीई मॉडल) के साथ आता है। नए आईपैड मॉडल में टच आईडी के लिए सपोर्ट प्रदान किया गया है। नया आईपैड एप्‍स की नई श्रृंखला के साथ काम करेगा, जिनको कि क्‍लासकिट एपीआई के तहत जारी किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement