वॉशिंगटन। टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल एक ऐसी तकनीक लाने का विचार कर रही है, जिसकी मदद से आप दूर रखे iPhone और iPad को चार्ज कर सकते हैं। मसलन, एप्पल वायरलेस तकनीक बनाने का प्रयास कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि कूपरटिनो यूएस और एशिया के साथ मिलकर ऐसे डिवाइस बना रहा है, जो मौजूदा स्मार्टफोन के चार्जिंग मैट से बहुत आगे है।
यह भी पढ़ें- एप्पल का अपने आईफोन यूजर्स के लिए शानदार गिफ्ट, फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ये पेड एप्स
एप्पल का चार्जिंग डॉक एक मिलीमीटर दूर रखी स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर देता है। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि कंपनी ऐसा ही कुछ ज्यादा दूरी पर भी रखें डिवाइस को चार्ज करने के लिए कुछ नई तकनीक पर काम कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक एनर्जस ने सीईएस 2016 में बताया कि उसका कॉन्ट्रैक्ट दुनिया की 5 टॉप कंज्यूमर टेकनोलॉजी कंपनी में से एक के साथ हुआ है। एर्नजस का दावा है कि उसकी वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाटअप 15 फीट दूर रखे डिवाइस को भी पावर सप्लाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें- India Calling: एप्पल को भारत में दिखा कंपनी का सुनहरा भविष्य, फ्यूचर ग्रोथ के लिए इंडियन मार्केट पर फोकस
अब इस तरह की तकनीक के साथ दिक्कत यह है कि आप जितना दूर रहोगे यह तकनीक उतनी ही कम उपयोगी हो जाएगी क्योंकि चार्जिंग में उतना ही ज्यादा समय लगेगा। ब्लूमबर्ग का कहना है कि आईफोन निर्माता इस वक्त ऐसे तरीके की तलाश में है, जिससे मोबाइल और चार्जिंग एपरेट्स के बीच की दूरी से होने वाले पावर लॉस को घटाया जा सके। एप्पल ही एकेली कंपनी नहीं है जो चार्जिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि डब्ल्यूपीसी भी क्यूआई वायरलेस स्टैंडर्ड को सुधार रहा है ताकि नजदीक में रखे डिवाइस को चार्ज किया जा सके। अगर एप्पल पावर लॉस की दिक्कत को सुलझा पाता है तो ये नई तकनीक वर्ष 2017 तक आ सकती है।