नई दिल्ली। जानेमाने विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने एप्पल आईफोन के बारे में एक नया खुलासा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने बताया है कि एप्पल 2020 की पहली तिमाही में एक किफायती स्मार्टफोन आईफोन एसई-2 को लॉन्च कर सकती है और इसकी खुदरा कीमत 399 डॉलर से शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमत 71 रुपए मानते हुए भारतीय रुपए में इसकी कीमत 28,500 रुपए के आसपास बनती है।
कू ने कहा कि इस नए आईफोन एसई-2 फोन में ए13 चिप होगी, जिसे आईफोन 11 में भी उपयोग किया गया है। MacRumors का दावा है कि एसई-2 3जीबी रैम के साथ तीन कलर ऑप्शन सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड में उपलब्ध कराया जाएगा।
आईफोन एसई-2 में 3डी टच फीचर नहीं होगा, इसे कंपनी ने आईफोन 11 में भी नहीं दिया है। आईफोन एसई-2 की डिजाइन आईफोन 8 के तरह ही होगी और इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट रीडर होगा लेकिन इसमें फेस आईडी नहीं होगी।
इससे पहले कुओ ने यह भी बताया था कि एप्पल एक नया आईपैड प्रो, एक नया मैकबुक और एक ऑगमेंटेंड रियल्टी (एआर) हेडसेट को भी 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। कुओ ने संभावना जताई है कि एप्पल एआर हेडसेट के पहले बैच को तैयार करने के लिए थर्ड पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकती है।
नया आईपैड प्रो मॉडल को 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और यह डेप्थ-ऑफ-फील्ड फोटोग्राफी में शुद्धता को बढ़ाने के लिए रियर-फेसिंग 3डी टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा एक नए सिजर-स्विच कीबोर्ड के साथ एक मैकबुक को 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।