Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. apple iPhone 7 और iPad Pro खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है 28,900 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट

apple iPhone 7 और iPad Pro खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है 28,900 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट

डिस्‍काउंट apple iPhone 7 या 7 प्‍लस और आईपैड दोनों को खरीदने पर है। आईपैड प्रो और कोई भी आईफोन 7 या 7 प्‍लस मॉडल के कॉम्‍बो पर 23,000 रुपए का कैशबैक है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: November 19, 2016 14:27 IST
apple iPhone 7 और iPad Pro खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है 28,900 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट- India TV Paisa
apple iPhone 7 और iPad Pro खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है 28,900 रुपए तक का भारी डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। एप्‍पल आईफोन (apple iphone) चाहने वालों के लिए यह खबर अच्‍छी साबित हो सकती है। स्‍मार्टफोन कंपनी ने अपने आईपैड और नए आईफोन मॉडल पर सिटीबैंक कार्ड के साथ कई डिस्‍काउंट ऑफर पेश किए हैं। यह डिस्‍काउंट उन ग्राहकों के लिए हैं जो आईफोन 7 (या आईफोन 7 प्‍लस) और आईपैड दोनों को खरीदने की योजना बना रहे हैं।

iPhone 7 vs Sony Xperia XZ : जानिए दोनों में किसका कैमरा है सबसे पावरफुल

  • ऑफर के तहत, कंपनी आईपैड प्रो और कोई भी आईफोन 7 या 7 प्‍लस मॉडल के कॉम्‍बो पर 23,000 रुपए का कैशबैक दे रही है।
  • आईफोन 7 या 7 प्‍लस के साथ आईपैड एयर 2 खरीदने वालों को कंपनी 18,000 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है।
  • आईफोन 7 या 7 प्‍लस के साथ आईपैड मिनी 2 या 4 मॉडल खरीदने पर आप17,000 रुपए का डिस्‍काउंट हासिल कर सकते हैं।
  • कंपनी ने इन तीनों कॉम्‍बो पर इन-स्‍टोर डिस्‍काउंट की भी घोषणा की है, जिसमें क्रमश: 5900, 2900 और 2800 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा।
  • कॉम्‍बो ऑफर के तहत ग्राहकों को एक ही दिन में एक ही स्‍टोर से दोनो डिवाइस एक साथ खरीदने होंगे।
  • यह ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक मान्‍य होगा।

तस्‍वीरों में देखिए एप्‍पल आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

  • प्रत्‍येक कार्ड पर चार ट्रांजैक्‍शन की अनुमति होगी और प्रति माह केवल ऐसे दो ट्रांजैक्‍शन किए जा सकते हैं।
  • यह ऑफर सिटीबैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड पर उपलब्‍ध नहीं है।
  • कैशबैक अमाउंट ग्राहक के खाते में खरीद की तारीख से 90 कार्यदिवसों के भीतर जमा कराई जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement