सैन फ्रांसिस्को। अगले साल लॉन्च होने वाले एप्पल आईफोन 13 सीरीज के चार स्मार्टफोंस में कैमरे बेहतर और उन्नत होंगे क्योंकि एप्पल कैमरों को अपग्रेड करने पर काम कर रहा है। प्रख्यात एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने यह दावा किया है। कू के मुताबिक दो हाई एंड मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड कैमरों को उन्नत बनाया जाएगा और इन्हें एफ/1.8, ऑटोफोकस के साथ 6पी (सिक्स एलीमेंट लेंस) से लैस किया जाएगा।
सभी आईफोन 12 मॉडल्स एफ/2.4, 5पी अल्ट्रा वाइड कैमरे (फिक्स्ड फोकस) से लैस हैं। बड़े अपर्चर से कैमरों को कम रोशनी में बेहतर फोटो खींचने की ताकत मिलेगी और साथ ही साथ ये फोंस ज्यादा अल्ट्रावाइड फोटोग्राफी कर सकेंगे।
एप्पल इंडिया की आय 2019-20 में 29 प्रतिशत बढ़कर 13,756 करोड़ रुपये
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के भारतीय कारोबार की आय वित्त वर्ष 2019-20 में 29 प्रतिशत बढ़कर 13,755.8 करोड़ रुपये रही। यह जानकारी कारोबार आसूचना मंच टॉफ्लर द्वारा उपलब्ध कराए दस्तावेजों में सामने आई है। इससे पिछले 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आय 10,673.7 करोड़ रुपये थी।
दस्तावेजों के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 926.2 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 262.27 करोड़ रुपये था। एप्पल ने इस संबंध में ईमेल का जवाब नहीं दिया है।
गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा, लेजर ऑटोफोकस
सैमसंग अगले साल 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा लॉन्च कर सकता है और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 108एमपी का कैमरा होगा। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की तरह एस21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा लेकिन इस बार सैमसंग इसमें टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगा रहा है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का उपयोग करेगा।
जेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास एक छोटा लेजर इमिटर लगा होता है। सैमसंग इसके लिए एचएम3 सेंसर का उपयोग कर सकता है।