Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple iPhone 11 Launch: जानिए लॉन्‍च होने वाले सभी डिवाइस, उनकी कीमत और लाइव स्‍ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ

Apple iPhone 11 Launch: जानिए लॉन्‍च होने वाले सभी डिवाइस, उनकी कीमत और लाइव स्‍ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ

कार्यक्रम 10 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर आईओएस 13, वॉच ओएस6, मैक ओएस कैटालीना और टीवी ओएस13 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 10, 2019 16:14 IST
Apple iPhone 11 launch: All devices expected to launch, expected price, how to watch event in India- India TV Paisa
Photo:APPLE IPHONE 11 LAUNCH

Apple iPhone 11 launch: All devices expected to launch, expected price, how to watch event in India

नई दिल्‍ली। एप्‍पल आईफोन के नए डिवाइस लॉन्चिंग के लिए उल्‍गी गिनती शुरू हो चुकी है। एप्‍पल ने अपने सैन जोस स्थित मुख्‍यालय में 10 सितंबर को एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन रखा है। एप्‍पल ऑफ‍िस के स्‍टीव जॉब्‍स थिएटर में लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कंपनी अपने आईफोन एक्‍सआर के उत्‍तराधिकारी आईफोन 11, आईफोन एक्‍सएस के उत्‍तराधिकारी आईफोन 11 प्रो और आईफोन एक्‍सएस मैक्‍स का उत्‍तराधिकारी आईफोन 11 प्रो मैक्‍स को लॉन्‍च कर सकती है।

कार्यक्रम 10 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर आईओएस 13, वॉच ओएस6, मैक ओएस कैटालीना और टीवी ओएस13 को भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

आईफोन 11 सीरीज होगी लॉन्‍च

आज के लॉन्‍च कार्यक्रम में आईफोन 11 सीरीज मुख्‍य केंद्र में होगा। आईफोन 11 सीरीज में केवल तेज चिपसेट ही नहीं बल्कि मजबूत बॉडी भी होगी। आईफोन 11 सीरीज अपग्रेड कैमरा के साथ आएगा, जो अंधेरे में भी इमेज लेने में सक्षम होगा। आईफोन 11 में लाइव एडिट वीडियो फीचर भी होगा, जो यूजर्स को शूटिंग के दौरान एडिट करने में सक्षम बनाएगा। ऐसी भी संभावना है कि इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग हो सकता है और आईफोन एक्‍सआर की तरह सभी आईफोन 11 मॉडल्‍स में टच होगा। कुल मिलाकर हमें तीन नए आईफोन मॉडल, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्‍स देखने को मिलेंगे।

नए आईफोन में नया एप्‍पल ए13 प्रोसेसर, आईओएस 13 सॉफ्टवेयर और 3 कैमरा के साथ अपग्रेडेड कैमरा सिस्‍टम होगा। आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्‍स में एक वाइड-एंगल लेंस कैमरा और एक जूम लेंस कैमरा होगा। आईफोन 11 में दो कैमरे होंगे, एक रेगूलर कैमरा और एक जूम-लेंस कैमरा।  

आईफोन 11 की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्‍पल अपने नए आईफोन की कीमत को 2018 के बराबर ही रख सकता है। आईफोन 11 के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 749 डॉलर हो सकती है। भारत में इसकी कीमत लगभग 53,800 रुपए होगी। आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्‍स की कीमत क्रमश: 999 डॉलर (71,700 रुपए) और 1099 डॉलर (78,900 रुपए) हो सकती है।

नई वॉच भी होगी लॉन्‍च

एप्‍पल वॉच सीरीज 5 को भी लॉन्‍च करेगी। इस साल लॉन्‍च होने वाली एप्‍पल वॉच में ओएलईडी डिस्‍प्‍ले और स्‍लीप ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कहां देख सकते हैं आप आईफोन 11 इवेंट

यदि आप भारत में हैं तो आप एप्‍पल लॉन्‍च इवेंट को 10 सितंबर की रात 10:30 बजे से देख पाएंगे। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इवेंट पेज पर अपने वार्षिक कार्यक्रम को हॉस्‍ट करेगी। आप वेबसाइट पर जाकर इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। आप यूट्यूब पर भी एप्‍पल इवेंट को देख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement