Apple ने iOS 13 beta 7 को डेवलपर्स के लिए आज रिलीज कर दिया है। यह iOS 13 beta वर्जन के कोड में एक स्क्रीनशॉट है। जिसमें 10 सितंबर की तारीख के साथ ही "HoldForRelease" लिखा हुआ है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा 10 सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में iPhone 11 को लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि पिछले साल बीटा वर्जन पर 12 सितंबर की तारीख थी और उस दिन कंपनी ने iPhone XR समेत तीन डिवाइस लॉन्च किए थे और इस बार बीटा वर्जन पर 10 सितंबर की तारीख है।
पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक यदि कंपनी 10 सितंबर को Apple iPhone 11 सीरीज लॉन्च करती है तो 13 सितंबर को यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जिसके बाद कुछ देशों में यह डिवाइस 20 सितंबर को उपलब्ध होगा और बाकी देशों में 27 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा।
ट्रिपल रियर कैमरे वाले में सेंसर 12+12+12 मेगापिक्सल होगा
अब तक सामने आई लीक खबरों के अनुसार Apple iPhone 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका सेंसर 12+12+12 मेगापिक्सल होगा। जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस हो सकता है, सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 2x जूम वाला टेलीफोटो लैंस हो सकता है। जबकि, तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Apple iPhone 11 के बेस वेरिएंट में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले हेगा
इसके अलावा Apple iPhone 11 के बेस वेरिएंट में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरे की बजाय 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें अन्य दो वेरिएंट की तरह ही 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया जा सकता है। Apple iPhone 11 सीरीज टू-वे वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। जिसमें मौजूद रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की मदद से AirPods को भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।