Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एप्‍पल ने पेश की तीन कैमरे वाली iPhone 11 सीरीज़, जानिए खूबियां, कीमत और भारत में बिक्री की तारीख

एप्‍पल ने पेश की तीन कैमरे वाली iPhone 11 सीरीज़, जानिए खूबियां, कीमत और भारत में बिक्री की तारीख

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने वार्षिक ईवेंट में अपने बहुप्रतीक्षित iPhone की 11 सीरीज़ की घोषणा कर दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 11, 2019 7:03 IST
iphone 11
Photo:

iphone 11

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनी एप्‍पल ने अपने वार्षिक ईवेंट में अपने बहुप्रतीक्षित iPhone की 11 सीरीज़ की घोषणा कर दी है। एप्‍पल ने पहली बार अपने iPhone को 3 कैमरों के साथ उतारा है। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में आयोजित एक इवेंट ट्रिपल कैमरा फीचर के साथ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्‍च किए गए हैं। इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन 11 भी लॉन्‍च किया, जिसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह कंपनी का सबसे किफायती आईफोन है। 

इसके साथ ऐप्पल आर्केड गेम सब्सक्रिप्शन और ऐप्पल टीवी+ वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से भी पर्दा उठाया गया। इवेंट में Apple ने ऐप्पल वॉच सीरीज 5 और नए 10.2 इंच के आईपैड को भी पेश किया गया। अमेरिका में एप्‍पल आईफोन 11 सीरीज़ की बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी। वहीं भारत में फोन की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। 

जानिए क्‍या हैं कीमतें 

iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये होगी। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 का 128GB और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिलेगा। वहीं, iPhone Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये होगी। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शंस में भी आएंगे। 

तीन कैमरे वाले iPhone 11 Pro और Pro Max की खूबियां 

दोनों ही स्मार्टफोन सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं। iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच और iPhone 11 Pro Max में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे। इन स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 3 कैमरे होंगे। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फोटोग्राफी लेंस होगा। यह दोनों स्मार्टफोन नए A13 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड हैं। iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे की एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ होगी। वहीं, iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ होगी।

जानिए क्‍या है दो कैमरे वाले iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। iPhone 11 में 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर से पावर्ड है। iPhone 11 तेज फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। ऐपल का दावा है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। iPhone 11 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement