नई दिल्ली। Apple का iPad खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, कंपनी ने भारत में Apple iPad की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इससे पहले कंपनी अमेरिका में iPad की कीमतों में कटौती कर चुकी है। iPad एयर 2 के ‘वाई-फाई ओनली’ और ‘वाई-फाई व सेल्युलर’ वेरिएंट में 16 जीबी बेस स्टोरेज और 64 जीबी का वेरिएंट बंद कर दिया गया है। अब इसकी जगह 32 जीबी बेस स्टोरेज होगी। कंपनी के मुताबिक डिवाइस क्रमशः 31,900 रुपए व 41,900 रुपए पर उपलब्ध होंगे।
रेडिंगटन और बीटेल भारत में बेचेंगे आईफोन 7 और 7-प्लस, 7 अक्टूबर से शुरू होगी देशभर में बिक्री
तस्वीरों में देखिए आईफोन 7 को
iphone7 leaked images
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- Apple iPad एयर 2 के ‘वाई-फाई ओनली’ आईपैड एयर 2 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 39,000 रुपये है। जबकि इससे पहले यह वेरिएंट 45,990 रुपये में उपलब्ध था।
- ‘वाई-फाई और सेल्युलर’ iPad एयर का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 49,000 रुपये में उपलब्ध है जबकि इससे पहले यह 55,900 रुपये में मिल रहा था।
एप्पल बना रहा है वायरलेस चार्जर, दूर रखे iPhone और iPad को कर सकेंगे चार्ज
- iPad मिनी के ‘वाई-फाई व सेल्युलर’ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 49,900 रुपये रह गई है जबकि पहले यह 52,900 रुपये में उपलब्ध था।
- ‘वाई-फाई ओनली’ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट टैबलेट की कीमत पहले 28,900 रुपये थी लेकिन अब सिर्फ 31,900 रुपये में 32 जीबी ‘वाई-फाई ओनली’ वेरिएंट पा सकते हैं।
- वाई-फाई ओनली 9.7 इंच iPad प्रो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब भारत में 61,900 रुपये की जगह 57,900 रुपये में मिलेगा।
- ‘वाई-फाई और सेल्युलर’ 9.7 इंच iPad प्रो 128 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 73,900 रुपये की जगह 69,900 रुपये होगी।
- वाई-फाई ओनली iPad प्रो 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 73,900 रुपये की जगह 65,900 रुपये में मिलेगा।
- ‘वाई-फाई ओनली’ और ‘वाई-फाई और सेल्युलर’ दोनों के 32 जीबी स्टोरेज वाले 9.7 इंच iPad प्रो रिटेल स्टोरज पर बिना किसी बदलाव के 49,900 और 62,000 रुपये में उपलब्ध हैं।