नई दिल्ली। गैजेट मार्केट में बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए Apple ने एक बार फिर अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है। इस बार कंपनी ने Apple वॉच स्पोर्ट कीमत में कमी कर दी है। गैजेट वेबसाइट बीजीआर के मुताबिक भारत में इस घड़ी की कीमत अब 5000 रुपए कम हो गई है। पिछले सप्ताह ही एप्पल प्रमुख टिम कुक ने कैलिफोर्निया में हुए लॉन्चिंग ईवेंट के दौरान कीमतों में कटौती की संभावना की बात की थी। हालांकि ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर कीमतों की नई सूची उपलब्ध नहीं हुई है। यहां पुराने दाम पर ही घड़ी मिल रही है।
अब 25,900 रुपए में मिलेगी Apple वॉच
वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ने फिलहाल सिर्फ एप्पल वॉच के स्पोर्ट वेरिएंट के दाम ही कम किए हैं। एप्पल वॉच को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया था। यह डिवाइस कई संस्करण में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में फिलहाल यह डिवाइस 30,900 रुपए में उपलब्ध है लेकिन कीमत में कटौती के बाद 25,900 रुपए में उपलब्ध होगी। फिलहाल एप्पल वॉच स्पोर्ट के 38 एमएम मॉडल की कीमत 30,900 रुपए और 42एमएम मॉडल की कीमत 34,900 रुपए है।
तस्वीरों में देखिए इन प्रोडक्ट्स को
APPLE 21 MARCH EVENT PRODUCTS
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सबसे महंगी एप्पल वॉच 10 लाख की
एप्पल वॉच के भारतीय संस्करण इसके सस्ते प्रोडक्ट में से हैं। जबकि 44 एमएम वेरिएंट की कीमत 9.9 लाख और 38 एमएम की कीमत 8.2 लाख रुपए है। इसके अलावा भी कंपनी के दो स्मार्टवॉच मॉडल एप्पल वॉच और एप्पल वॉच एडिशन उपलब्ध हैं। एप्पल वॉच की 38एमएम की कीमत 48,900 रुपए है और 42एमएम 48,900 रुपए में उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में विश्व भर में कुल 17.1 मिलियन स्मार्टवॉच बेचे गए जिनमें अकेले 8.8 मिलियन स्मार्टवॉच एप्पल के थे।
यह भी पढ़ें एप्पल iPad Air 2 से क्यों बेहतर है iPad Pro
यह भी पढ़ें एप्पल के आईफोन और आईपैड प्रो की 13 देशों में प्री-बुकिंग हुई शुरू