नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को अपना नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन मी ए3 को भारत में लॉन्च किया है, जो 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है।
मी ए3 के बेस मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है, जो 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ टॉप मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। दोनों ही डिवाइस 256जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आते हैं।
शाओमी इंडिया के हेड ऑफ कैटेगरी और ऑनलाइन सेल्स, रघु रेड्डी ने कहा कि मी ए3 के लॉन्च के साथ हम मी प्रशंसकों के लिए एक और एंड्रॉयड फोन को पेश करते हुए काफी रोमांचित हैं, जो कई शानदार फीचर्स से सुसज्जित है।
मी ए3 में 6.08 इंच एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1560x720पी का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो प्रदान करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से संचालित होगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया पहला डिवाइस है जो इस चिपसेट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ दि बॉक्स पर रन करता है और इसमें गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।
स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में सोनी का 48 मेगापिक्सल आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो एआई फीचर्स से लैस है। फोन में 4030 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 और 18वाट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।