Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Google कर रहा है एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘O’ पर काम, जानिए क्‍या होंगे नए फीचर्स

Google कर रहा है एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘O’ पर काम, जानिए क्‍या होंगे नए फीचर्स

Google के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा भले ही अभी कुछ फोन के लिए ही उपलब्‍ध हों लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड 8.0 पर काम करना शुरू कर दिया है।

Manish Mishra
Published : March 09, 2017 18:40 IST
Google कर रहा है एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘O’ पर काम, जानिए क्‍या होंगे नए फीचर्स
Google कर रहा है एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘O’ पर काम, जानिए क्‍या होंगे नए फीचर्स

नई दिल्‍ली। Google के नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा भले ही अभी कुछ फोन के लिए ही उपलब्‍ध हों लेकिन कंपनी ने एंड्रॉयड 8.0 पर काम करना शुरू कर दिया है। 17-19 मई को कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्‍यू के शोरलाइन एंपीथिएटर में Google I/O 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है। एंड्रॉयड 8.0 को यहां प्रदर्शित किया जा सकता है।

एंड्रॉयड 8.0 के बारे में लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसका नाम अंग्रेजी अल्फाबेट ‘O’ से शुरू होगा। पिछले एंड्रॉयड अपडेट पर नजर डालें तो सभी के नाम किसी खाने की चीज पर आधारित हैं। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है​ कि एंड्रॉयड 8.0 में ‘O’ का नाम Oreo होगा।

यह भी पढ़ें :जाना ने लॉन्च किया एमसेंट ब्राउसर, करोड़ों लोगों को मिलेगी फ्री में इंटरनेट सर्विस

Google के पिक्‍सल 2 स्‍मार्टफोन में हो सकता है एंड्रॉयड 8.0

  • कुछ अन्य लीक खबरों के अनुसार उम्मीद है कि Google अपने आने स्मार्टफोन पिक्सल 2 में नए एंड्रॉयड वर्जन 8.0 ‘O’ का उपयोग कर सकती है।
  • एंड्रॉयड ‘O’ में कंपनी द्वारा खास फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है जो Apple के फीचर्स से प्रभावित हो सकते हैं।

एंड्रॉयड O’ में होगा Copy Less फीचर

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद है कि Google एंड्राइड 8.0 में तीन खास फीचर्स का उपयोग कर सकती है जो एप्स बंद होने के समय को बचाने में मदद करते हैं।
  • इनमें सबसे पहला फीचर ‘Copy Less’ होगा।
  • इसमें एक टेक्स्ट कॉपी फीचर होगा जिसके अंतर्गत जब आप एक जगह से दूसरी जगह टाइप करना शुरू करें तो उस जगह पहले वाली चीजें अपने आप कॉपी हो जाएं।
  • उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर डिनर प्लान कर रहे हैं तो आप फूड से जुड़ा एप ओपन करेंगे तो उसका लिंक आपकी चैट में कॉपी होकर पेस्ट हो जाएगा।
  • फिलहाल यह फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : HDFC बैंक ने भारत में 1200 से ज्यादा को-ऑपरेटिव्स को किया डिजिटाइज, 3 लाख किसानों को होगा लाभ

Google के कीबोर्ड और मैप में होंगे ये फीचर्स

  • दूसरा खास फीचर Google का वर्चुअल कीबोर्ड ‘Gboard’ हो सकता है।
  • यह फीचर सर्चिंग में आपकी मदद करता है।
  • यदि आप किसी रेस्टोरेंट का पता सर्च कर रहे हैं तो Gboard आपको स्‍वत: ही कई विकल्प देगा।
  • जिसके बाद केवल उस टैब पर क्लिक कर आप उसे टेक्स्ट बॉक्स में भेज कर किसी भी सेंड कर सकते हैं।
  • तीसरा फीचर Google मैप से जुड़ा हो सकता है। जिसमें उपभोक्ता मैसेज में एड्रेस की जगह Google मैप भेजा जा सकता है।
  • जिस पर क्लिक करते ही सीधे मैप ओपन हो जाएगा।
  • यह फीचर पर iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जहां एम iPhone से दूसरे iPhone पर यदि एड्रेस भेजा जाए तो उस पर क्लिक करने से सीधा मैप ओपेन होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement