KEY HIGHLIGHTS10 लाख से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूलीगन मालवेयर का अटैकजीमेल, गूगल फोटोज और गूगल डॉक्स का डेटा चोरी होने का खतरादुनिया के 74 फीसदी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मंडरा रहा है खतरानई दिल्ली। स्मार्टफोन में अगर आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। सिक्योरिटी रिसचर्स के मुताबिक 10 लाख से अधिक गूगल अकाउंट्स पर एंड्रॉयड के नए मालवेयर वर्जन गूलीगन (Gooligan) का अटैक हुआ है। ऑनलाइन सिक्युरिटी कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के मुताबिक, गूलीगन ने गूगल के 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स का डाटा चुरा लिया है।74 फीसदी स्मार्टफोन से डेटा चारी होने का खतराचेक प्वाइंट ने कहा कि गूलीगन ने उन स्मार्टफोन्स को निसाना बनाया है जिनमें एंड्रॉयड 4.0 और 5.0 है।करीब 74 फीसदी मोबाइल हैंडसेट में इसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है।गूलीगन का अटैक आपके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल डॉक्स का डेटा जोरी करने के लिए किया गया है।तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉकhow to block Gmail IDIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaरोजाना 13,000 स्मार्टफोन हो रहे हैं शिकारचेक प्वाइंट के मुताबिक पिछले साल भी गूलीगन का अटैक हुआ था।इसके बाद अगस्त 2016 में इसका नया वैरिएंट सामने आया, जो रोजाना 13,000 स्मार्टफोन को अपना शिकार बना रहा है।एशिया में करीब 57 फीसदी और 9 फीसदी यूरोप के स्मार्टफोन प्रबावित हुए हैं।जानकारी के अनुसार, सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के अनुसार एंड्रायड मालवेयर ‘गूलीगन’ ने गूगल के 10 लाख से अधिक एकाउंट में सेंधमारी की है। फर्म का कहना है कि ‘गूलीगन’ एंड्रॉयड मालवेयर का एक नया संस्करण है।