नई दिल्ली। Nubia N2 स्मार्टफोन लॉन्च से एक दिन पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया था। आज से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। 5,000 mAh की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी से लैस Nubia N2 की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर ही होगी। कंपनी का दावा है कि Nubia N2 50 घंटे का टॉक टाइम और 1,000 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम देगी।
यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 149 रुपए में मिलेगा सालभर फ्री डेटा
Nubia N2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nubia N2 में 5.5-इंच फुल HD डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। यह 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। सुरक्षा और सुविधा के लिए Nubia N2 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को फिर हिलाने की तैयारी, इसी महीने 500 रुपए में लॉन्च करेगी 4G VoLTE फोन
Nubia N2 में LED फ्लैश के साथ 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 13MP का रियर कैमरा भी LED फ्लैश के साथ दिया गया है। 5000mAh की बैटरी से लैस यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.1, GPS और USB टाइप-C-पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।