नई दिल्ली। अगर आप Moto की जबर्दस्त फोन की सीरीज Moto G4 को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने न्यू ईयर और क्रिसमस के अवसर पर Moto G4 सीरीज के स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है।
इसके तहत Moto G4 , Moto G4 प्लस और Moto G4 प्ले स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। Moto G4 के एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो यहां 6600 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 1399 रह जाती है। यह डिस्काउंट सेल 20 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो कि जनवरी के मध्य तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : भारत में 32 और 64 जीबी वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Moto M, कीमत 15,999 से शुरू
तस्वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं ऑफर
- अमेजन पर 8,999 रुपए कीमत वाले Moto G4 4 प्ले पर 500 रुपये की छूट मिल रही है।
- इस छूट के साथ मोटो जी4 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 21 दिसंबर तक ही है।
- 22 दिसंबर से यूज़र को अमेज़न पे वॉलेट में 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
- इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर 6,600 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
- मोटोरोला मोटो जी4 (16 जीबी) की कीमत 12,499 रुपये है, जिस पर 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है।
- मोटो जी4 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, इस पर भी 2,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- एक्सचेंज ऑफर में मोटो जी4 पर 8,550 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में शुरू हुई दुनिया के सबसे पतले फोन मोटो Z और मोटो Z Play की बिक्री
- एसे में डिस्काउंट और एक्सचेंज के बाद 16 जीबी वेरिएंट 1,949 और 32 जीबी 3,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
- मोटोरोला मोटो जी4 प्लस के 16 जीबी वेरिएंट जिसकी कीमत 13,499 रुपए है। इस पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- 32 जीबी वेरिएंट 1,000 रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर पुराने फोन के बदले 10,035 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
ये भी हैं ऑफर
- इस ऑफर के तहत स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड से मोटो जी4 फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
- क्रेडिट/डेबिट और नेट बैंकिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने पर अमेज़न इंडिया 1,000 रुपये का कैशबैक अमेज़न गिफ्ट कार्ड के तौर पर दे रही है।
- इस कैशबैक कार्ड को अमेजन पर अगली खरीद के दौरान रिडीम् किया जा सकता है।
- साथ ही ग्राहकों को इन स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है।