Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर शुरू हआ एप्‍पल फेस्‍ट, iPhone पर अगले दो दिन मिलेगा सबसे बड़ा डिस्‍काउंट

अमेजन पर शुरू हआ एप्‍पल फेस्‍ट, iPhone पर अगले दो दिन मिलेगा सबसे बड़ा डिस्‍काउंट

Apple का iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने आज से दो दिन तक चलने वाला एप्‍पल फेस्‍ट शुरू किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 28, 2017 13:29 IST
अमेजन पर शुरू हआ एप्‍पल फेस्‍ट, iPhone पर अगले दो दिन मिलेगा सबसे बड़ा डिस्‍काउंट
अमेजन पर शुरू हआ एप्‍पल फेस्‍ट, iPhone पर अगले दो दिन मिलेगा सबसे बड़ा डिस्‍काउंट

नई दिल्ली। अगस्‍त खत्‍म होने से पहले Apple का iPhone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने आज से दो दिन तक चलने वाला एप्‍पल फेस्‍ट शुरू किया है। इसमें एप्‍पल के लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के साथ दूसरे एप्‍पल प्रोडक्‍ट भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं। एप्‍पल फेस्‍ट 29 अगस्‍त तक चलेगा। अमेजन इंडिया दी गई लिस्‍टिंग के मुताबिक एप्पल के प्रोडक्ट पर इस फेस्‍ट में 2 से लेकर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर ग्राहकों को नो कॉस्‍ट ईएमआई का फायदा भी मिल रहा है। ग्राहक शानदार एक्‍सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। यदि आप अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो अमेजन आपको 1,500 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। हालांकि यह कैशबैक अमाउंट यूजर्स को अमेजन पे बैलेंस के रूप में दिया जाएगा।

ऑफर की बात करें तो यहा iPhone 7 Plus के कुछ सीमित वेरिएंट पर प्राइस कट ऑफर मिल रहा है। सेल में इसके 128जीबी वाले सिल्वर कलर वेरिएंट पर 11 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 67,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं 7 Plus  का 32जीबी वाला ब्लैक कलर वेरिएंट 62,990 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा iPhone 7 का 256जीबी वाला  सिल्वर कलर वेरिएंट 17 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ 61,989 रुपए में मिल रहा है। वहीं इसका 128जीबी वाला ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड कलर वाले वेरिएंट 53,999 रुपए में मिल रहे हैं। साथ ही 128 जीबी वाला जेट ब्लैक वर्जन 53,260 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 32जीबी वाला गोल्ड वेरिएंट 12,535 रुपए के डिस्काउंट के बाद 43,665 रुपए में उपलब्‍ध है।

अब बात करें iPhone 6 सीरीज का तो एप्पल iPhone 6s, 6s Plus, and iPhone 6 पर भी भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। iPhone 6s  का 32जीबी वाला सिल्वर कलर वेरिएंट 37,999 रुपए में और गोल्ड वर्जन 35,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं iPhone 6s Plus  का 16जीबी वेरिएंट 51,999 रुपए में है। iPhone 6  का 32जीबी, गोल्ड वेरिएंट 25,999 रुपए में उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद एप्पल iPhone SE (16जीबी, रोज गोल्ड) 22,800 रुपए पर उपलब्ध है, जबकि गोल्ड वर्जन 21,890 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। सेल में स्मार्ट वॉच 32,000 रुपए में उपलब्‍ध है। एप्पल iPad सीरीज पर 3,850 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement