Amazon की शॉपिंग सेल का इंतजार तो सभी को होता है। ईकॉमर्स कंपनी अमेजन ने 26 और 27 जुलाई को अपनी वार्षिक Prime Day शॉपिंग ईवेंट आयोजित करने वाला है। इस सेल में कंपनी अपने अमेजन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट के साथ टीवी, ऐसी, वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉप और स्मार्टफोन पर शानदार डील्स दे रही है। ग्राहक इस सेल में स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड्स जैसे वनप्लस, शाओमी, सैमसंग, एप्पल, एचपी, सोनी, अमेज फिट, लेनावो जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
अमेज़न इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा, जबकि इलेक्ट्रोनिक्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सके। जिसमें ईएमआई ट्रांसजेक्शन आदि शामिल होंगे। प्राइम सदस्यों को प्राइम डे सेल के दौरान अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्राप्त होंगे।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
आइए जानते हैं क्या खरीदने पर मिलेगा फायदा
- सेल के दौरान iPhone 12 Pro और Mi 11X 5G जैसे फोन पर डिस्काउंट मिलेगा।
- सेल के दौरान लैपटॉप्स पर 35,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जाएगी।
- स्पीकर और हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
- स्मार्टवॉच पर 50 प्रतिशत, टैबलेट्स पर 75 प्रतिशत और प्रिंटर्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
- सेल में एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई और कनज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स सेगमेंट में कूपन्स पेश किए जाएंगे।
- टीवी सेट्स और बड़े अप्लाइंसेस पर भी 65 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।