नई दिल्ली। अमेरिका के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड InFocus के Turbo 5 स्मार्टफोन को जून में 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। InFocus Turbo 5 के 2GB रैम/16GB वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए और 3GB रैम/32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए रखी गई थी। लेकिन, अब अमेजन पर InFocus Turbo 5 के 2GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट पर छूट दी जा रही है। हालांकि, InFocus Turbo 5 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में कोई अंतर नहीं आया है।
अमेजन पर InFocus Turbo 5 के 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को 500 रुपए की छूट के साथ 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 30 नवंबर तक बनी रहेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 5,814 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। स्पेशल ऑफर के तहत हैंडसेट को खरीदने पर अमेजन वोडाफोन की तरफ से 45GB तक डाटा भी ऑफर कर रही है।
InFocus Turbo 5 के फीचर्स
अमेरिका के इस लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड के InFocus Turbo 5 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सबसे अहम इसकी बैटरी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगा को सपोर्ट करता है। यह एक फुल मेटल बॉडी वाला डुअल सिम फोन है। इसके दोनों सिम स्लॉट में नैनो सिम का इस्तेमाल किया जाता है। सेफ्टी फीचर के रूप में इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस सेंसर की मदद से आप फोटो भी क्लिक कर सकते हैं साथ ही यह फ्लैशलाइट के काम भी आती है।
InFocus Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो InFocus Turbo 5 में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो टर्बो5 में 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : चायनीज माल के बहिष्कार के बावजूद 3 साल में 92 गुना बढ़ गई शाओमी के फोन की बिक्री
यह भी पढ़ें : Oppo F3 प्लस का 6GB रैम से लैस नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, 16 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी बिक्री