नई दिल्ली। आज यदि महंगा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास बजट बेहद कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। एलजी के प्रीमियम श्रेणी के स्मार्टफोन LG V20 की कीमतों में आश्चर्यजनक रूप से भारी गिरावट आ गई है। LG V20 की भारत में कीमत 60000 रुपए है। यह स्मार्टफोन फिलहाल ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 31,420 रुपए में उपलब्ध है, यानि कि इस पर 28,580 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
फोन में 2 दो रियर कैमरा मिलेंगे। जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल का और दूसरा वाइड एंगल लैंस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पिछले भाग में दिया गया है। कंपनी ने फोन में 3200mAh की रिमूवेबल बैटरी दी है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करती है। यह फोन एल्युमीनियम एलॉय बॉडी से बना है, आम तौर पर इसका इस्तेमाल हवाई जहाज और बोट्स को बनाने में होता है।