ईकॉमर्स मार्केट के साल के सबसे सस्ते दिन जारी है। दिग्गज ईकॉमर्स साइट Amazon पर इस समय ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। इस सेल में लाखों प्रोडक्ट पर करोड़ों की डील मिल रही है। लेकिन सबसे लोकप्रिय सेगमेंट हर साल की तरह इस बार भी स्मार्टफोन ही हैं। हों भी क्यों न? दर असल पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर कंपनियां भारी भरकम डिस्काउंट पेश कर रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए बेस्ट है। इसीलिए यहां हम आपको इस सेल में उन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आज आप बेस्ट डील और प्राइस में ऑर्डर कर सकते हैं।
वनप्लस 7T प्रो
अगर आपकी नजर वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन पर है तो आप वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस सेल में यह फोन 10000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। आप 53,999 रुपये की बजाय 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 3 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा हो सकता है। अमेजन सेल में यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256 इंटरनल मेमरी वाला यह फोन 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
वीवो V17
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में यह फोन 10 हजार रुपये की छूट के साथ 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की वास्तविक कीमत 27,990 रुपये में मिल रहा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
नोकिया 5.3
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आज 16,599 रुपये की बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 11,950 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। सेल में यह फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
ओप्पो A5 2020
ओप्पो का यह शानदार स्मार्टफोन आज 5 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 14,990 रुपये से घट कर 9,990 रुपये हो गई है। एक्चेंज ऑफर में यह फोन 9,050 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आज की सेल में आप इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।