Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में पहली बार बिक्री के लिए आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट और जबरदस्त ऑफर की जानकारी

अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में पहली बार बिक्री के लिए आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट और जबरदस्त ऑफर की जानकारी

आप इस सेल में Samsung, OnePlus, Xiaomi, Oppo, Vivo जैसे बड़े ब्रॉन्ड के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। हम आपको इस फेस्टिवल सेल में उन स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे है जो पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 01, 2021 20:10 IST
अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में पहली बार बिक्री के लिए आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट और जबरदस्त ऑफर की जा
Photo:AMAZON/FLIPKART

अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में पहली बार बिक्री के लिए आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट और जबरदस्त ऑफर की जानकारी

नई दिल्ली: अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे है तो बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की Amazon Great Indian Festival 2021 सेल (3 अक्टूबर) और फ्लिपकार्ट की Flipkart Big Billion Days 2021 सेल (3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच) शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में हम आपको हाल ही में लॉन्च किए गए उन जबरदस्त स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे है जिनकी ब्रिकी बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ शुरु होगी। आप इस सेल में Samsung, OnePlus, Xiaomi, Oppo, Vivo जैसे बड़े ब्रॉन्ड के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। हम आपको इस फेस्टिवल सेल में उन स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे है जो पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

OPPO A55

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में नया स्मार्टफोन ओप्पो ए55 लॉन्च किया था, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 4जीबी प्लस 64जीबी वैरिएंट में 3 अक्टूबर से 15,490 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 6जीबी प्लस 128जीबी मॉडल 11 अक्टूबर से 17,490 रुपये में अमेजन और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, स्मार्टफोन 50एमपी एआई ट्रिपल कैमरा के साथ 2एमपी बोकेह शूटर और 2एमपी मैक्रो स्नैपर के साथ आता है और सेल्फी के लिए कैमरा से 16एमपी का है। डिवाइस में 5000एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी है जो लगभग 30 घंटे कॉल टाइम या 25 घंटे म्यूजिक स्ट्रीमिंग की अनुमति देती है। 

Motorola edge 20 pro

देश में फोटोग्राफी के प्रति उत्साही लोगों को सशक्त बनाने के लिए लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एज 20 प्रो, अपने सबसे उन्नत कैमरा सिस्टम के साथ 36,999 रुपये में हाल ही में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर दो रंगों- मिडनाइट स्काई और इरिडेसेंट क्लाउड में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, "स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें 108एमपी प्राइमरी सेंसर, 16एमपी अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर और ओआईएस के साथ 5 टेलीफोटो लेंस है जो 50एक्स सुपर जूम को सपोर्ट करता है।"

Vivo X70 Pro, X70 Pro+

वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने यूजर्स को पेशेवर-ग्रेड कैमरा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी नवीनतम एक्स70 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन एक्स70 प्रो और एक्स70 प्रो प्लस का अनावरण किया है। एक्स70 प्रो की कीमत 8जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट के लिए 46,990 रुपये रखी गई है, जबकि 8 जीबी प्लस 256 जीबी वैरिएंट के लिए कीमत 49,990 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा ग्राहकों को 12 जीबी प्लस 256 जीबी वैरिएंट के लिए 52,990 रुपये चुकाने होंगे और इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं 12 जीबी प्लस 256 जीबी वैरिएंट के साथ बाजार में उतारे गए एक्स70 प्रो प्लस की कीमत 79,990 रुपये निर्धारित की गई है और इसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी। यह दोनों 3 से 10 अक्टूबर के बीच होने वाली स्मार्टफोन बिग बिलियन डेज सेल में ऑफर के साथ खरीद सकेंगे। 

POCO C31

पोको ने भारत में पोको सी31 स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ अपनी सी-सीरीज लाइनअप का विस्तार किया है। इस फोन में 4 जीबी रैम और शानदार प्रोसेसर दिया गया है। पोको सी31 स्मार्टफोन में 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। स्मार्टफोन रॉयल ब्लू और शैडो ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह डिवाइस भारत में 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत पोको सी31 3जीबी प्लस 4जीबी रैम मॉडल क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 11 Lite NE 5G

शाओमी ने भी अपने नए स्मार्टफोन 'शाओमी 11 लाइट एनइ 5जी' को लॉन्च किया है। यह एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट और फास्ट-चाजिर्ंग सपोर्ट वाली 4,250एमएएच की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। यह डिवाइस दो वैरिएंट- 6जीबी प्लस 128जीबी 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा। शाओमी 11 लाइट एनइ 5जी 2 अक्टूबर 2021 से मध्यरात्रि 12 बजे से एमआई डॉट कोम, अमेजन डॉट इन, एमआई होम और एमआई स्टूडियो, और अधिकृत खुदरा भागीदार उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 64एमपी(एफ/1.8) प्राइमरी सेंसर, 8एमपी (एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5एमपी (एफ/2.4) टेलीमैक्रो स्नैपर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20एमपी (एफ/2.2) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Samsung Galaxy F42 5G

सैमसंग ने भी भारतीय बाजार में अपना पहला एफ सीरीज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ42 5जी लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में नाइट मोड के साथ 64एमपी ट्रिपल कैमरा, 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फूलएचडी प्लस डिस्प्ले और 12 बैंड 5जी सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी दो मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 6जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 20,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 22,999 रुपये है। यह दो आकर्षक कलर, मैट ब्लैक और मैट एक्वा में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री रविवार, 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे की शुरूआत के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी एफ42 5जी को 6जीबी प्लस 28जीबी के लिए 17999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी के लिए 19999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा।

Samsung Galaxy M52 5G

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना एक और एम सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000 एमएएच की बैटरी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। गैलेक्सी एम52 5जी की कीमत 6जीबी प्लस 128जीबी के लिए 29,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट के लिए 31,999 रुपये है। यह डिवाइस सैमसंग डॉट कोम, अमेजन डॉट इन, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरूआत में उपभोक्ता फोन को 6जीबी प्लस 128जीबी के लिए 26,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी के लिए 28,999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। बात दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मान्य होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement