नई दिल्ली। अगर आप पिछली ऑनलाइन सेल में किसी कारणवश अपना पसंदीदा स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस त्योहारी सीजन में कई ई-कॉमर्स कंपनियां अड़ी सेल आयोजित कर रही हैं। विभिन्न स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। Xiaomi के बजट स्मार्टफोन Redmi 4 की खरीदारी आप अमेजन से कर सकते हैं जहां इस पर भारी छूट दी जा रही है। वहीं Xiaomi Mi Max 2 की खरीदारी भी आप पेटीएम मॉल से सस्ते में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Google आज लॉन्च करेगी Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स के साथ कई और प्रोडक्ट्स, यहां देखिए लाइव लॉन्च इवेंट
Xiaomi Redmi 4 पर मिल रही है 1,500 रुपए तक की छूट
अमेजन इंडियन ग्रेट फेस्टिवल सेल के दौरान Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध है। Redmi 4 का 32GB वैरिएंट 8,499 रुपए (एमआरपी 8,999 रुपये) में मिल रहा है। जबकि इसका 64GB वैरिएंट 1,500 रुपए की छूट के साथ 9,499 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब बात करते हैं Xiaomi Mi Max 2 की। इस स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट पेटीएम मॉल पर 14,999 रुपए में उपलब्ध है। इस फैबलेट को कंपनी ने 16,999 रुपए में उपलब्ध कराया था। यानी फोन पर 2,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें : Honor ने लॉन्च किया Holly 4 स्मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए
Redmi 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi 4 में 5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, ऑटो फोकस (PDAF सपोर्ट) के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 4 में 4,100 mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने के बाद यह 18 दिन स्टैंड बाए टाइम देगी।