Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gadget this Week: सैमसंग ने पेश की नई गैलेक्‍सी सीरीज, चंद सेकेंड में बिक गए सभी नोट 3

Gadget this Week: सैमसंग ने पेश की नई गैलेक्‍सी सीरीज, चंद सेकेंड में बिक गए सभी नोट 3

इस हफ्ते सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्‍सी सीरीज भारतीय बाजार में उतार दी। कंपनी ने गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge पेश किए जिनकी कीमत 48,900 और 56,900 रुपए है।

Dharmender Chaudhary
Published : March 13, 2016 8:15 IST
Gadget this Week: सैमसंग ने पेश की नई गैलेक्‍सी सीरीज, चंद सेकेंड में बिक गए सभी नोट 3
Gadget this Week: सैमसंग ने पेश की नई गैलेक्‍सी सीरीज, चंद सेकेंड में बिक गए सभी नोट 3

नई दिल्‍ली। भारत के मोबाइल और गैजेट मार्केट के लिए ये हफ्ता बेहद खास रहा। इस हफ्ते वुमंस डे के दिन सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्‍सी सीरीज भारतीय बाजार में उतार दी। कंपनी ने गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge पेश किए जिनकी कीमत 48,900 और 56,900 रुपए है। दूसरी ओर चाइनीज कंपनी श्‍याओमी ने भी 9 मार्च को रेडमी नोट 3 की पहली फ्लैश सेल आयोजित की। इस फ्लैश सेल की तस्‍वीर भी पिछली सेल से अलग नहीं थी और चंद सेकेंड के भीतर ही सभी फोन बिक गए। हालांकि श्‍याओमी की सेल धमाकेदार रही, लेकिन इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट ने फिर साबित कर दिया कि अभी भी एप्‍पल श्‍याओमी से कही आगे है। इंडिया टीवी पैसा की टीम देश के टेक मार्केट से इन्‍हीं खबरों को लेकर आई है। आइए नजर डालते हैं इन्‍हीं सुर्खियों पर।

यह भी पढ़ें-  New Galaxy: सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge

इस हफ्ते भारत में सैमसंग की गैलेक्‍सी सीरीज के नए स्‍मार्टफोन S7 और S7 एज इंतजार खत्‍म हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपये रखी गई है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज 56,900 रुपये में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन की यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। अभी तक 64 जीबी वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की शुरू हो गई है। 18 मार्च को फोन की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 17 मार्च तक स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कंपनी सैमसंग गीयर वीआर हेडसेट बंडल मुफ्त देगी।

तस्वीरों में देखिए इस फोन को

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए

पलक झपकते ही बिक गए रेडमी नोट 3

श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 3 खरीदने की कोशिश कर रहे लाखों कंज्‍यूमर्स हाथ मलते रह गए। बुधवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई फ्लैश सेल के चंद सेकेंड के भीतर कंपनी के सभी मोबाइल बिक गए। इस फोन के लिए 8.5 लाख लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। अब इस फोन की अगली फ्लैश सेल 16 मार्च को लगेगी। कंपनी ने 3 मार्च को नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में रेडमी नोट 3 भारत में लॉन्च किया था। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। एक 16 जीबी का और दूसरा 32 जीबी का।

तस्वीरों में देखिए रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी डेल इंडिया ने बुधवार को अपने लैपटॉप की लैटीट्यूड सिरीज के 6 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इसकी कीमत 44,999 रुपए से लेकर 87,999 रुपए के बीच है। इनमें लैटीट्यूड 13 7000 सिरीज अल्ट्राबुक है, जो कि अप्रैल के आखिरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। लैटीट्यूड 12 7000 सिरीज टू इन वन है, जो इस महीने के आखिरी में 87,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें 12.5 इंच का अल्ट्राशार्प 4के अल्ट्रा एचडी टच डिस्प्ले है साथ ही एक और लैपटॉप है लैटीट्यूड 11 5000 सीरिज टू इन वन है।

आधी रह सकती है iPhone की कीमत

इस हफ्ते टेक मार्केट की सबसे बड़ी खबर एप्‍पल की ओर से आई। एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आई कि एप्‍पल अपने बेस्‍ट सेलिंग मॉडल आईफोन 5एस की कीमत घटाकर आधी कर सकती है। 32 जीबी वाले 5एस की कीमत भारत में 26,000 रुपए है और इस कटौती के बाद इसकी नई कीमत लगभग 15,000 रुपए हो सकती है। कीमत में यह कटौती एप्‍पल के नए 4इंच स्‍मार्टफोन iPhone 5se (या iPhone se) को लॉन्‍च करने से कुछ दिन पहले कर सकती है।

रिलायंस जियो देगी अनलिमिटेड WiFi

हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस जियो की इस घोषणा ने लाखों क्रिकेट प्रेमियों को खुश कर दिया। भारत में 4जी सर्विस की शुरुआत करने जा रही कंपनी रिलायंस जियो ने घोषणा की कि फ्री वाई फाई की सर्विस दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम के अलावा टी 20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन से जुड़े 5 और स्‍टेडियम में मिलेगी। इसमें कोलकाता का ईडन गार्डन, मुंबई का वानखेड़े स्‍टेडियम के अलावा मोहाली, धर्मशाला और बेंगलुरू के स्‍टेडियम शामिल हैं।

Xiaomi से आगे निकली Apple

बीते हफ्ते में अमेरिका की मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी ने अक्‍टूबर-दिसंबर 2015 के दौरान भारत में स्‍मार्टफोन की बिक्री पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पहली बार एप्‍पल ने Xiaomi को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शहरी इलाकों में ऑनलाइन स्‍मार्टफोन बिक्री में 45 फीसदी हिस्‍सा 4जी फोन का रहा है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी फीचर फोन की सबसे ज्‍यादा मांग है। भारत के शहरी इलाकों में कुल ग्राहकों में से 40.7 फीसदी ने या तो एप्‍पल आईफोन खरीदा या सैमसंग गैलेक्‍सी सिरीज को।

पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा

प्राइवेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक ऐसा नया प्‍लान लॉन्‍च किया है, जो अपने कॉरपोरेट ग्राहकों को मौजूदा पोस्‍ट-पेड प्‍लान के साथ ही प्री-पेड डेटा उपयोग करने की सुविधा देगा। इस पहल से मुख्य तौर पर उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो अपने कॉरपोरेट कनेक्शन पर मोबाइल इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते, क्योंकि उनकी कंपनी की पॉलिसी के तहत उन्‍हें डेटा पैक वाले प्लान को लेने की अनुमति नहीं होती। प्‍लान के तहत, कोई भी ग्राहक जिसके पास कॉरपोरेट प्‍लान है वह अपने नंबर पर प्री-पेड डेटा प्‍लान ले सकता है और यह पोस्‍ट-पेड बिल का हिस्‍सा नहीं होगा। प्री-पेड डेटा रिचार्ज की शुरुआती कीमत 99 रुपए है।

सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी

सैमसंग ने स्‍मार्टफोन की दुनिया में नई गैलेक्‍सी लॉन्‍च कर दी। कंपनी ने पिछले दिनों अपने पुराने स्‍मार्टफोन J1 का मिनी वैरिएंट पेश किया। साउथ कोरियन कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को फिलहाल फिलीपींस में लॉन्‍च किया है। सैमसंग की फिलीपींस स्थित वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया है। लेकिन सैमसंग ने अभी जे1 मिनी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसक बिक्री कम से शुरू होगी, इसकी सूचना भी कंपनी जल्‍द जारी करेगी। इससे पहले कंपनी सैमसंग गैलेक्सी J1 , गैलेक्सी J1 जी और गैलेक्सी जे1 ऐस पेश कर चुकी है।

इंटेक्‍स पेश किया रोटेटिंग कैमरे वाला फोन

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्‍स ने इस हफ्ते भारत में अपना एक और बजट फोन एक्‍वा ट्विस्‍ट बाजार में उतारा। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 5 मेगापिक्‍सल का रोटेटिंग कैमरा है, जिसे रियर और सेल्‍फी दोनों तरह से प्रयोग किया जा सकता है। इस नई तकनीक का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको ज्‍यादा जेब भी ढीली नहीं करनी होगी। इस फोन की कीमत सिर्फ 5,199 रुपए है। इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट को फिलहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। जल्‍द ही यह मार्केट में भी अवेलबिल होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement