नई दिल्ली। अल्काटेल ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन हैं ए5 एलईडी और ए7, जो सिर्फ ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे। शुक्रवार 12 बजे से इन फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। अल्काटेल ए5 एलईडी की बात करें तो यह फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। जबकि अल्काटेल ए7 को आईएफए 2017 के दौरान लॉन्च किया गया था। भारत में अल्काटेल ए5 एलईडी की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं अल्काटेल ए7 की कीमत भारत में 13,999 रुपये है।
अल्काटेल ए5 एलईडी के लॉन्च ऑफर के तहत, 10 नवंबर से 13 नवंबर तक स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 3100 एमएएच पावर+ एमओडी बैटरी कवर मिलेगा जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। लाइटअप+ एमओडी पहले ही शामिल है। इसी लॉन्च अवधि के दौरान स्मार्टफोन के साथ टीसीएल मूवबैंड फिटनेस ट्रैकर मिलेगा जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट मिलेगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो का 20 जीबी तक अतिरिक्त डेटा, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
अल्काटेल एलईडी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल्स है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है। यूजर के पास इस मैमोरी को बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसमें एक 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी है।
अल्काटेल ए7 में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।