नई दिल्ली। TCL कम्युनिकेशन मोबाइल ब्रांड Alcatel ने बुधवार को भारतीय बाजार में बच्चों के लिए GPS से लैस स्मार्टवाच लांच की है। इससे बच्चे प्रीअप्रूव्ड नंबरों पर बात भी कर सकेंगे। ‘मूवटाइम-ट्रैक एंड टॉक’ नामक यह स्मार्टवॉच माता-पिता को अपने बच्चों से जुड़ने में मदद करता है। साथ ही उन्हें यह तय करने की सुविधा भी देता है कि बच्चे किन लोगों के साथ फोन पर बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio सिर्फ 1000 रुपए में देगी 4G स्मार्टफोन, अनलिमिटेड कॉलिंग की भी मिलेगी सुविधा!
तस्वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्क्रीन फोन
samsung dual screen phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं स्मार्टवाच के फीचर्स
- इस स्मार्टवॉच का वजन 70 ग्राम से कम है।
- यह न्यूक्लियस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
- इसमें 0.95 इंच का OLED डिस्प्ले है।
- इसकी बैटरी चार दिनों तक चलती है।
- इसमें एक SOS बटन भी है, जिसे दबाने पर माता-पिता के पास खतरे का संकेत पहुंच जाएगा।
- अजनबी लोगों द्वारा किए जानेवाले कॉल स्वचालित रूप से रिजेक्ट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Whatsapp ने भारत में शुरू की वीडियो कॉलिंग की सुविधा, 2G नेटवर्क पर भी हो सकेगी चैटिंग
Alcatel इंडिया के व्यापार प्रमुख (ई-कॉमर्स) कृष्ण कालरा ने बताया
बच्चों की सुरक्षा के लिए एक ट्रैकिंग डिवाइस की सख्त जरूरत है। इस स्मार्टवाच के माध्यम से बच्चे जहां डिजिटल दुनिया से जुड़ेंगे, वहीं माता-पिता भी चौबीसो घंटे अपने बच्चे से जुड़े रह सकेंगे।
यह स्मार्टवॉट ऑनलाइन रिटेलर Flipkart पर उपलब्ध होगा।