नई दिल्ली। फ्रांस की कंपनी अल्काटेल ने भारतीय बाजार में नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट भारतीय बाजार में पिक्सी 4(7) के नाम से आया है। कंपनी ने इस टैबलेट के दो वर्जन लॉन्च किए हैं, पहला है पिक्सी 4(7) 4जी, जिसकी कीमत 6999 रुपए है। वहीं दूसरा है पिक्सी 4(7) वाइफाई, जिसकी कीमत 3999 रुपए है।
कंपनी ने इस टैबलेट को भारत में बेचने के लिए ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव बिक्री करार किया है। इसी साइट पर यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक कम कीमत होने के बावजूद ये टैबलेट पूरी तरह फीचर पैक्ड हैं, और आम जरूरतों के साथ ही एंटरटेनमेंट का भी खास जरिया है। यह भी पढ़ें : अल्काटेल ने भारत में लॉन्च किया पिक्सी 4 (6) स्मार्टफोन, कीमत 9,100 रुपए
ये हैं इसके स्पेसिफिकेशंस
टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अल्काटेल पिक्सी 4 (7) 4जी में 7 इंच का टीएफटी कैपेस्टिव स्क्रीन है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 600×1024 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट 1 जीबी रैम से लैस है। पिक्सी 4 (7) 4जी में 16 जीबी की स्टोरेज है। यूजर के पास इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा। टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह भी पढ़ें : अल्काटेल ने पेश किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Flash, रफ्तार के लिए इसमें है 10 कोर वाला प्रोसेसरॉ
तस्वीरों में देखिए किन स्मार्टफोन्स से है Xiaomi Mi 5 का मुकाबला
Mi5 Competition
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अब बात की जाए अल्काटेल पिक्सी 4(7) वाई-फाई की। इस टैबलेट में 4जी के मुकाबले कम फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 7 इंच की एचडी स्क्रीन है। इसका रिजोल्यूशन 600×1024 पिक्सल है। यह टैबलेट 1 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी की है। यूजर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 32 जीबी तक बढ़ा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी है।