नई दिल्ली। मोबाइल और स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी अल्काटेल ने एक नया फीचर फोन गो फ्लिप लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल अमेरिका के बाजार में उतारा है। इसकी कीमत यहां 75 डॉलर यानि कि करीब 4800 रुपए है। लेकिन कंपनी ने फोन खरीदने के लिए खास ऑफर पेश किया है। ग्राहक मात्र 3 डॉलर (194 रुपए) के डाउन पेमेंट पर यह फोन अमेरिका के टी-मोबाइल से खरीद सकते है। इसके साथ ग्राहक को 24 महीने का कॉन्ट्रेक्ट भी करना होगा। इसमें तहत 3 डॉलर की ईएमआई चुकानी होगी। यह भी पढ़ें : Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि अल्काटेल का गो फ्लिप एक फीचर फोन है। इसमें 2.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 320×240 पिक्सल है। इसमें कंपनी ने 1.1 Ghz. का डुअलकोर प्रोसेसर दियाहै। फोन में 521 एमबी की दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 2 जीबी की है, यूजर जरूरत पड़ने पर फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Xiaomi अगले महीने लॉन्च कर सकता है Mi Note 3, इसमें मिलेगी 8 जीबी की रैम
तस्वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फीचर फोन होने के बावजूद यह मोबाइल 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन के पिछले भाग पर एक कैमरा दिया गया है। इसका लैंस 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में ईमेल, वेब सर्फिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। फोन को पावर बैकअप के लिए 1,350 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक इस बैटरी को पूरा चार्ज करने पर 6.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 11 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।